रीवा। प्रदेश में राज कर रही भाजपा सरकार के प्रतिनिधियों पर मनमानी का आरोप लगता ही रहता है, कईयों के आरोप सही भी पाए गए कि किस प्रकार से उनके द्वारा सत्ता का दुरुपयोग कर अपनी जेब भरने का प्रयास किया जा रहा है, हां यह बात अलग है कि इन प्रतिनिधियों पर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही न होने से सत्ता पर भी सवाल खड़े होते हैं। हाल ही में पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ला के पीए राजीव तिवारी पर अवैध कब्जा कराने का आरोप लगा है। हालांकि पूर्व मंत्री के जितने भी प्रतिनिधि है उनमें सबसे ज्यादा इन दिनो राजीव तिवारी की ही चर्चाएं मनमानियों को लेकर हो रही है। कई गंभीर आरोपो की चर्चाएं होती ही रहती थी कि अब एक पीडि़त ने उनके खिलाफ शिकायत कर उन पर गंभीर आरोप लगाए है। मामले की जांच की जा रही है, जिसके बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी कि आरोप कितने सही है और कितने गलत? हालांकि पीडि़त का कहना यह भी है कि सत्ता का दुरुपयोग कर वह हर जगह से उसके आवेदन पर कार्यवाही नहीं होने देते हैं।
शिकायत में क्या बताया…
कमिश्रर, एसपी, आईजी व एसपी लोकायुक्त से पूर्व मंत्री व रीवा विधायक के पीए राजीव तिवारी के खिलाफ शपथपत्र के साथ की गई शिकायत में शहर के महाजन टोला निवासी साजनदास यादव ने बताया है कि अर्सा 12 वर्ष पूर्व 2010 में उसके पिता राम कृपाल यादव अपने व माता रामसखी यादव के नाम से टीकर गांव में राजकुमार शर्मा, रामनिवास शर्मा व शिवकुमार शर्मा से जरिए रजिस्ट्री 5.76 एकड़ जमीन खरीदा था। रजिस्ट्री के बाद जमीन भी उसके नाम हो गई। 11 साल से वह कब्जा दखल के साथ ही खेती करता आ रहा है। वर्ष 2021 में जब वह खेती करने गया तो मूल रूप से शिक्षक व पूर्व मंत्री रीवा विधायक के पीए राजीव तिवारी के संरक्षण में पल रहे बबलू शर्मा द्वारा उसके गाली-गलौच की गई और खेत में कब्जे करने रोकने लगा। साजनदास ने बताया कि वह राजीव तिवारी से भी बात की तो उन्होंने बबलू शर्मा का संतुष्ट करने की सलाह दी और मदद से इंकार दिया। यह भी आरोप लगाया कि जब वह राजीव तिवारी की शर्त नहीं माना तो बबलू शर्मा के नामपर फर्जी वसीयत नामा बनवा कर उसकी जमीन में कब्जा करने की साजिश की जाने लगी।
———–
आवेदन पर कार्यवाही शून्य
शिकायत कर्ता ने बताया कि इस संबंध मेंं जब तहसीलदार हुजूर न्यायालय में आवेदन किया तो राजीव तिवारी ने अपने रसूख से उसके आवेदन भी खारिज करवा दिया। साजनदास ने यह भी आरोप लगाया है कि उसके पुस्तैनी जमीन महाजन टोला में उसकी एक बहन के लड़के से आवेदन करवा कर उसकी 15 डिसमिल जमीन बिकवा दी और उसकी 20 डिसमिल जमीन में सुरेश त्रिपाठी द्वारा जबरिया कब्जा किए जाने का प्रयास किया जा रहा है। आरोप लगाया है प्रशासनिक अधिकारी भी राजीव तिवारी से भय से उसके आवेदन को खारिज कर देते हैं।
००००००००००००००