सतना। जिले में बाइक चोर गिरोह को पकडऩे में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। इन चोरो के पास से 11 लाख रुपए की 14 बाइके बरामद हुई हैं। मास्टर चाभी से लॉक खोलकर चोर बाइके पार कर देते थे। यह चोर गिरोह के सदस्य जिले के नगौद के हैं। जिन्होंने नगौद सहित सतना, रीवा व अन्य जगहों से बाइके पार की है। इनमें कुछ बाइकों की नंबर प्लेंटे बरामद हुई हैं, जिनके आधार पर पुलिस बाइक मालिको को सर्च कर रही है, आप भी देख लें कही इन नंबर प्लेटों में आपके चोरी गई गाड़ी की नंबर प्लेट तो नहंी है। एक नाबालिग लड़का भी गिरोह में शामिल है। पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के कब्जे से 14 बाइक भी बरामद की हैं। पुलिस के मुताबिक सतना शहर की सिविल लाइन थाना पुलिस ने वाहन चोरों की एक शातिर गैंग को पकड़ कर चोरी की 15 बाइक बरामद की हैं।
READ ALSO: सनी लियोनी की यह नई तश्वीरे देख दंग रह जायेंगे आप, फैंस में मची है खलबली, जमकर हो रही वायरल…
पकड़े गए बदमाशों में शरद विश्वकर्मा पिता पप्पू विश्वकर्मा 23 वर्ष निवासी गिंजारा नागौद, सूरज उर्फ चिकनी कुशवाहा पिता राजू कुशवाहा 22 वर्ष निवासी नायगांव बारा पत्थर नागौदए विजय चौधरी पिता शिव प्रसाद चौधरी 18 वर्ष निवासी वीरपुर नागौद और छोटू चौधरी पिता भगवान दीन चौधरी 28 वर्ष निवासी वीरपुर नागौद शामिल हैं। इनके अलावा इस गिरोह का एक नाबालिग लड़का भी पुलिस की पकड़ में आया है। वाहन चोरों के कब्जे से सतना शहर, नागौद, उचेहरा, रामपुर और रीवा से चुराई गई 14 बाइक बरामद की गई हैं। इसके अलावा कई मास्टर चाभी और नंबर प्लेट भी बरामद की गई हैं।