सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा। दूसरे दिन भी जूनियर डाक्टरों की हड़ताल जारी रही, बता दे कि चिकित्सकों के रिक्त पदों को न भरे जाने एवं नीट पीजी काउंसिलिंग में देरी को लेकर जूडा में भारी आक्रोश है। हड़ताल कर जूडा ने ओपीडी से मंगलवार को भी दूरी बनाए रखी, जूडा की हड़ताल से मरीजो को भारी परेशानी हो रही है। ओपीडी मे मरीजों की भीड़ को वरिष्ठ चिकित्सक नहीं संभाल पा रहे है। आलम यह है कि कई मरीज बिना उपचार के ही वापस लौट रहे है। इसके अलावा जूडा ने मंगलवार को आक्रोश व्यक्त कर कैंडर मार्च भी निकाला। मेडिकल कॉलेज प्रबंधन सहित प्रशासन को चेताया है। उनका कहना है कि उनकी मांगे यदि पूरी नहीं की गई तो उग्र आंदोलन पर बाध्य होंगे।
बता दें कि मध्यप्रदेश के 6 मेडिकल कालेज सहित श्याम शाह मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर रहे। इस संबंध में मेडिकल कॉलेज के डीन सहित राज्यपाल को भी पत्र लिख कर भेजा है। पत्र में उल्लेख किया गया है कि नीट पीजी 2021 की परीक्षा 11 सितंबर को सम्पन्न हो चुकी है लेकिन नये बैच के भर्ती प्रक्रिया की शुरूआत तक नही हुई। बताया कि एसएस मेडिकल कॉलेज का वर्ष 2018 का बैच जा चुका है वहीं 2019 का बैच अप्रैल में चला जायेगा। ऐसे में चिकित्सको की संख्या काफी कम रहेगी।
००००००००००००००००