सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
सीधी/रीवा। रीवा के मार्तण्ड क्रमांक 2 प्राचार्य के बाद अब सीधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खड्डी जिला सीधी के खिलाफ नाबालिक छात्रा को प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। एक बकर फिर इस मामले ने शिक्षा जगत को शर्मसार कफ दिया है। मामले की जानकारी होते ही विभागीय अधिकारियों में हड़कंप मच गया। प्राचार्य द्वारा छात्रा से अश्लीन बाते फोन कर की जाती थीं। जिसकी शिकायत नाबालिक के पिता ने संयुक्त संचालक से की है। जांच के बाद आगे की जरीवाही कि बात जिम्मेदार अधिकारियों ने की है।
है मामला…
नाबालिक छात्रा के पिता ने शिकायत में बताया प्राचार्य धीरेंद्र सिंह द्वारा छात्रा को फोन कर असलिनता की जाती है, डर से पहले छात्रा ने नही बताया और वह बात करती रही लेकिन जब ज्यादा परेशान हुई तो उसने घर मे बात बताई और वह शिकायत लेके संयुक्त संचालक कार्यालय पहुंचे और शिकायत की। उन्होंने कहा कि प्राचार्य पर सख्त करीवाही कि जाए। ताकि वह बेटियो पर बुरी नजर न रखे। बताया कि वह सीधी पुलिस से इसकी शिकायत करेंगे।
ऑडियो में यह कहा…
प्राचार्य और छात्रा के बीच बातचीत का ऑडियो वायरल हो रहा है जिसे जिम्मेदार अधिकारियों को भी नाबालिक के पिता ने सौपा है। दिए गए ऑडियो में प्राचार्य छात्रा से अश्लिनता से बात कर रहा है। उसके द्वारा छात्रा से कई बाटे की गई है। हालांकि हम कुछ अंश बता रहे हैं प्राचार्य छात्रा से कह रहा है कि रामलीला देखने मत जाना वहां गमर रहते हैं, लड़के देखते हैं मुझे अच्छा नही लगता, तुम माँ कसम मुझे बहुत अच्छी लगती हो। स्कूल बिना ड्रेस आया करो, ड्रेस मत पहना करो, उस लड़के से बात मत किया करो इसीलिए मैं उसे पीटता हूं इसलिए कि वो तुम्हसे बात करता है। हालांकि ऑडियो सुन ऐसा लग रहा है कि छात्रा और प्राचार्य के बीच काफी दिनों से बात हो रही है।