रीवा। विन्ध्य के सूफी संत हजऱत इमामशाहदाता रहमतुल्ला बड़ी दरगाह का उर्स मुबारक गत 11 मार्च से प्रारम्भ होकर 13 मार्च तक पूरे जोशो खरोस के साथ मनाया गया। उर्स में रीवा संभाग सहित पूरे प्रदेश के लोगों ने शिरकत किया। उर्स तीन दिवसीय लंगर, तकरीर मिलाद, शाही शंदल का आयोजन किया गया। शाही शंदल के साथ शहर के अन्य मोहल्लो से भी संदल निकालकर चादर पोसी की गई। तकरीर में बाहर से आये उल्माओं द्वारा तकरीर पढ़ी गई एवं शहर प्रदेश एवं देश की सुख समृद्धि के लिए दुआ की गई। उर्स में बाहर से आये जायरीन ने तीन दिन तक बड़ी दरगाह में कयाम किया गया।
इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल द्वारा अकीदत के साथ चादर चढ़ाई गई एवं शहर की खुशहाली के लिये दुआ मांगी। कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में कमेटी अध्यक्ष हाजी मोहम्मद इकबाल, उपाध्यक्ष सलीम मंसूरी, गुलाम मोहम्मद, सचिव एड.इमामवक्श, सह सचिव हाजी समीम सौदागर, सदस्य मोहम्मद अली, एहसास खांन, खालिक खांन, मेराज खांन, सलाहकार धीरेन्द्र सिंह, सलमान मंसूरी, आमिर खांन, शहनबाज खांन, सहरूख मन्सूरी, हसनयन शाह, साहिल मंसूरी, अतीक खांन, हैदर शाह, बबली शाह, साजिद मंसूरी, लल्ला मंसूरी एवं मोहल्ले के गणमान्य व्यक्ति पेश इमाम हाफिज अफजल, एडवोकेट सुयेव शाह, कारी सरताज आलम द्वारा उर्स कराने में अपना पूर्ण सहयोग दिया।
०००००००००००००