रीवा। नगर निगम अधिकारी कर्मचारी अपनी कार्यप्रणाली को लेके हमेशा ही चर्चा में रहते हैं। चाहे वह भरस्टाचार का मामला में हो चाहे मनमानी व चाहे अपने चहेते कर्मचारियो को संरक्षण देने का मामला हो। हाल में ही निगम के हॉल से स्ट्रीट लाइट चोरी का मामला प्रकाश में आया था, हालांकि निगम हाल से चोरी हुई स्ट्रीट लाइट का मामला दवा दिया गया और इस संबंध में किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नही की गई। हद तो यह रही कि मामले पर एफआईआर तक नही हुई। जबकि मामला निगम हाल से स्ट्रीट लाइट चोरी होने का इतना गंभीर था कि सख्त कार्यवाही होनी चाहिए थी लेकिन दबा दिया गया। अब इस मामले को लेके शोसल मीडिया में एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसे निगम में टाउन हॉल से चोरी हुई स्ट्रीट लाइट के सम्बंधित बताया जा रहा है। इसमें दो लोंगो के बीच स्ट्रीट लाइट चोरी को लेके बातचीत हो रही है। चर्चाओ के अनुसार यह बातचीत विद्युत शाखा में पदस्त अधिकारी कर्मचारी के बीच की है। जिसमे एक कर्मचारी के निगम टाउन हॉल से चोरी हुई स्ट्रीट लाइट के संबंध में पूंछे जाने पर सामने से अधिकारी द्वारा यह बताया जाता है कि निगम टाउन हॉल से स्ट्रीट लाइट अन्ना ले गया था, उसने अपनी गलती मान ली है और स्ट्रीट लाइट वापस लगा दी है। कार्यवाही को लेके पूंछे जाने में सामने से कहा जाता है कि नोटशीट बढ़ा दी गई अब हम क्या कार्यवाही करेंगे। हालांकि इस वायरल ऑडियो की पुष्टि विंध्य वाणी नही करता कि यह किसकी है और इसकी हकीकत किया है यह खबर इस वायरल ऑडियो को लेके चर्चाओ पर ही आधारित है।
इस प्रकार से वायरल ऑडियो को लेके तरह तरह की चर्चाएं हो रही है, कहा जा रहा है कि निगम की सैकड़ो स्ट्रीट लाइट चोरी हो गई, निगम मामले को दबाता रहा, बीच मे कुछ चोरियों का खुलासा हुआ जिसमें मात्र एक कर्मचारी शैलेश सिंह दुबे को बलि का बकरा बना दिया गया जबकि वह एक कंप्यूटर ओपरेटर था और लाइटों के निकलने और लगाने का काम भी नही जानता था, फिर भी उस पर कार्यवाही की गई ऐसा खुद शैलेश सिंह ने कहा, इसके बाद बिछिया थाना क्षेत्र में लाइट पकड़ी गई लेकिन मामले को दबा दिया गया आज दिनांक तक इस पर एफआईआर नही हुई जबकि यह लाइट सरपंच के सिलपरी स्थित गार्डन से निकली गई थी। नगर निगम अधिकारियों द्वारा किये जा रहे इस प्रकार के पक्षपाती व्यवहार को लेके कर्मचारियो के बीच आक्रोश है वह जल्द ही आंदोलन की राह पकड़ने की बात कह रहे हैं। बता दें कि
नगर निगम की स्ट्रीट लाइटे चोरो के लिए वरदान बन गई, महंगी लाइटो को पार कर चोर मलामाल हो गए तो वहीं इसे लगाने वाली कंपनी पर अधिकारियों ने मेहरबानी कर डाली। हालांकि इन महंगी लाइटो के लगने के बाद से ही इनके चोरी होने का सिलसिला जारी हो गया था।
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now