सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा। शहर के चोरहटा थाना क्षेत्र में अपने घर जा रही किशोरी व उसकी मौसी के साथ हुए रेप की घटना ने पूरे सिस्टम को हिला दिया। इस प्रकार से हुई घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए। मानवता को शर्मसार करने वाली इस घटना की हकीकत सुन आप भी हैरान रह जाएंगे। रेप पीड़िता मौसी और उसकी किशोरी भतीजी के साथ किस तरह से ज्यादती की गई मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आया है। तो आइए हम आपको मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेप पीड़िता किशोरी व उसकी मौसी की आपबीती सुनाते है…
‘हम पास के गांव बेला बैजनाथ मेला देखने गए थे। लौटते वक्त रात के 9 बज गए थे। मामा और भाई हमारे साथ थे। 7 लोग हमारे पीछे-पीछे आ रहे थे। ये सभी पत्थर खदान और क्रशर में काम करने वाले लेबर और ड्राइवर हैं। ये लोग मेले से ही हमारे पीछे आ रहे थे। सोचा नहीं था ऐसा करेंगे। हम अपने गांव से कुछ ही दूर थे, तभी सुनसान जगह देखकर आरोपियों ने रोक लिया। मामा और भाई को इतना पीटा कि वे जान बचाकर भाग गए। आरोपी हमारा मुंह दबाकर कच्चे रास्ते में झाड़ियों की ओर खींच ले गए। 5 लोगों ने हमारे साथ रेप किया। एक ने तो हम दोनों के साथ रेप किया। उनके दो साथी पहरेदारी करते रहे। 2 घंटे से ज्यादा समय तक हमें बंधक बनाकर रखा। जब वे थक गए, तो भाग निकले। देर रात हम घर पहुंचे। दूसरे दिन गुरुवार को घरवालों के साथ थाने जाकर हमने रिपोर्ट दर्ज कराई।
‘ ये आपबीती रीवा की गैंगरेप पीड़ित मौसी-भतीजी ने पुलिस को बताई है।’
यह हैं आरोपी
घटना चोरहटा थाना क्षेत्र में 13 अप्रैल की रात की है। युवती और उसकी 16 साल की भतीजी मेला देख वापस लौट रही थीं। इनके साथ गैंगरेप का मामला सामने आया था। वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की संख्या 6 मानी जा रही थी, लेकिन जांच में 7 नाम सामने आए हैं। विपिन कुमार मिश्रा उर्फ बग्जा, राजेंद्र केवट, संजय केवट, लल्ला केवट, कामता केवट, रोहित कुशवाहा और प्रमोद केवट पर केस दर्ज किया गया है। चोरहटा पुलिस ने विपिन हाल निवासी बैजनाथ व मूल निवासी बकैना (थाना अमरपाटन जिला सतना), राजेंद्र निवासी मेंहगाव हाल बैजनाथ, संजय निवासी बैजनाथ व लल्ला और कामता केवट निवासी बैजनाथ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।