सीधी। मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के निर्देशानुसार एवं रीवा डिवीजनल क्रिकेट एसोसिएशन के आयोजकत्व में महाराजा पब्लिक स्कूल के मैदान में खेली जा रही अंतर संभागीय क्रिकेट महिला प्रतियोगिता(अंडर-19) के अंतिम दिन सिंगरौली ने मैच जीता। बता दे कि इस प्रकार से इस प्रतियोगिता में शामिल तीनो टीमो ने एक-एक मैच जीते। अब आप सोच रहे होंगे कि मैच प्रतियोगिता का परिणाम ही नहीं निकला लेकिन ऐसा नहीं है। प्रतियोगिता का परिणाम मैच में खेल रही टीमों के रन रेट के आधर पर निकाला गया। जिसमें रीवा टीम को प्रतियोगिता के चैंपियन का खिताब दिया गया। सोमवार को खेले गए तीसरे और अंतिम लीग मैच में बेहद रोमांचक मुकाबले में सिंगरौली की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए रीवा को 1 विकेट से पराजित कर दिया। इस प्रकार रीवा, सीधी व सिंगरौली तीनों ही टीमों ने प्रतियोगिता में एक-एक जीत दर्ज करते हुये 2-2 अंक प्राप्त किये। परंतु बेहतर रन औसत के कारण मेजबान रीवा की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया व विजेता बनने का गौरव पाया।
उक्त जानकारी देते हुये रीवा डिवीजनल क्रिकेट एसोसिएशन के मानसेवी सह-सचिव अरूण शुक्ला के द्वारा बताया गया निर्णायक मैच में रीवा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया परंतु रीवा के बल्लेबाज आज कोई खास प्रदर्शन नही ंकर सके तथा नियमित अंतराल पर रीवा के बल्लेबाज एक एक कर आउट होते रहे जिसके कारण रीवा की पूरी टीम 34वें ओवर में 162 रन बनाकर आउट हो गयी। रीवा की ओर से सारिका सिंह, अग्रणी शुक्ला एवं दिव्या मिश्रा ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुये 18-18 रन बनाये पर ये तीनों लंबी पारी खेल सकने मे सफल नहीं हो सके अन्यथा रीवा का स्कोर 200 के पार जा सकता था। सिंगरौली की टीम की सभी प्रमुख गेंदबाजों ने सोमवार को बेहद सधी हुई गेंदबाजी की तथा रीवा के बल्लेबाजों को नियंत्रण मे रखा। सरस्वती वर्मा 4 विकेट लेकर सफलतम गेंदबाज रहीं जबकि रोशनी कुमारी ने 3 विकेट और अमृता शुक्ला ने 2 विकेट लिये। जीत के लिए मिले 163 रनों के लक्ष्य का प्रत्युत्तर सिंगरौली के बल्लेबाजों ने संघर्षपूर्ण अंदाज मे दिया तथा मैच को अंत तक रोमांचक बनाये रखा तथा अंतिम 40वें ओवर की तीसरी गेंद पर जीत के लिये जरूरी रन 9 विकेट खोकर बनाते हुए एक विकेट की रोमांचक जीत दर्ज की। सिंगरौली की जीत की नायिका रही 75 रनों की नाबाद पारी खेलने वाली आल राउंडर रोशनी कुमारी जिन्होंने 101 गेंदों मे 6 चौकों की मदद से नाबाद 75 रन बनायें ममता वर्मा ने भी 31 रनों की मूल्यवान पारी खेली इन दोनो के अलावा सिंगरौली की अन्य कोई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर सकी। रीवा की ओर से 3 विकेट लेते हुए दिव्या मिश्रा सफलतम गेंदबाज रहीं। निर्णायक मैच में 75 रनों की नाबाद पारी एवं 3 विकेट लेने वाली सिंगरौली की आलराउंडर रोशनी कुमारी को मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरूस्कार दिया गया।
इस जीत के साथ प्रतियोगिता मे रीवा , सीधी एवं सिंगरौली ने एक-एक जीत दर्ज की पर बेहतर रन रेट के कारण रीवा की टीम ने पहला स्थान हासिल करते हुए विजेता बनी, जबकि सिंगरौली को दूसरा स्थान व सीधी को तीसरा स्थान हासिल हुआ। इस मैच में कमलेश शुक्ला एवं रोहित सिंह अंपायर रहे जबकि पवन तिवारी स्कोरर थे। मैच के दौरान संभागीय कोच ऐरिल एंथोनी, रणजी खिलाड़ी आनंद सिंह , सिंगरौली के कोच धनंजय सिंह आदि भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
०००००००००००००००००