रीवा। एसपी गोपाल सिंह धाकड़ के नेतृत्व में लगातार लोकायुक्त की टीम द्वारा एक के बाद एक रिश्वतखोर अधिकारियों पर कार्रवाई की जा रही है। मंगलवार को शहडोल में बड़ी कार्रवाई के बाद आज रीवा नईगढ़ी क्षेत्र में पटवारी को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा गया है।
जानकारी के मुताबिक रमानिवास तिवारी निवासी ग्राम खूझ कटरा तहसील नईगढ़ी जिला रीवा मध्य प्रदेश द्वारा शिकायत कर बताया गया था कि पटवारी राम नरेश रावत सर्किल रामपुर तहसील नईगढ़ी जिला रीवा द्वारा आवेदक की जमीन इस्तलाबी दर्ज करने के एवज में पटवारी द्वारा 2 हजार रुपए रिश्वत की मांग की जा रही है प्राप्त शिकायत का सत्यापन लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक रीवा गोपाल सिंह धाकड़ द्वारा कराया गया जिसमें रिश्वत की मांग किया जाना प्रमाणित पाया जाने पर लोकायुक्त संभाग रीवा की टीम ने देवतालाब तहसील नई गड़ी पहुंचकर प्रकरण में कार्यवाही की है।
जिसमें पटवारी राम नरेश रावत को 1500 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। ट्रैपकर्ता अधिकारी निरीक्षक प्रमेंद्र कुमार लोकायुक्त कार्यालय रीवा सहित उप निरीक्षक रितुका शुक्ला एवं 15 सदस्यीय टीम मौजूद रही।
०००००००००००