रीवा। लोकायुक्त पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही रिश्वतखोरों के खिलाफ की जा रही है लेकिन इसके बाद भी रिश्वतखोर रिश्वत लेने से पीछे नहीं हट रहे हैं। एक बार फिर लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वतखोर टीआई व उसके चालक को रिश्वतलेते पकड़ा है। बताया गया कि अभय नन्द पाण्डेय निवासी ग्राम कोटरी तहसील जैतपुर जिला शहडोल द्वारा शिकायत कर बताया गया कि जैतपुर थाना प्रभारी जिला शहडोल निरीक्षक दयाशंकर पाण्डेय द्वारा 30 हजार की रिश्वत की मांग की गई है, पहले ही उसके द्वारा 14 हजार रुपए ले गए है, शिकायतकर्ता के विरूद्ध एस सी एस टी केस के संबंध में प्राप्त शिकायत पर एफ आई आर ना करने के एवज में 30,000 रुपए की मांग की गई। जो वार्तालाप के दौरान 14000 रुपए कल प्राप्त कर लिए थे शेष रिश्वत की राशि 16000 रुपए लेते हुए गुरुवार को लोकायुक्त पुलिस ने धर दबोचा। बताया गया कि निरीक्षक जिया उल हक द्वारा रंगे हाथ पकड़ा गया। इसके अलावा ट्रेप दल के सदस्यÓ . उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार सहित 2 पांच साक्षी सहित 12 सदस्यीय टीम मौजूद रहे।
०००००००००००००