सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
निर्माण श्रमिकों को पंजीयन कराने के निर्देश
रीवा. कलेक्टर मनोज पुष्प ने आयुक्त नगर निगम, जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्माण श्रमिकों के पंजीयन के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा है कि जिले भर में चलाए जा रहे मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान में अब तक श्रमिकों के पंजीयन के 8167 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं। इन आवेदन पत्रों पर कार्यवाही करके 5051 निर्माण श्रमिकों का पंजीयन किया गया है। विभिन्न कारणों से 398 आवेदन पत्र अमान्य किए गए हैं। अभी भी 2681 आवेदन पत्र पंजीयन के लिए लंबित हैं। इन आवेदन पत्रों को ऑनलाइन दर्ज करने के साथ इनका तीन दिवस में पंजीयन करके मजदूरों को श्रम कार्ड जारी करें। पंजीयन के समय मजदूर द्वारा आवेदन पत्र के साथ दिए गए स्वघोषणा पत्र को मान्य करें। स्वघोषणा पत्र की किसी भी प्रकार की जांच की आवश्यकता नहीं है। जिला श्रम पदाधिकारी स्वघोषणा पत्र के आधार पर प्रकरणों का निराकरण करें। अभियान के दूसरे चरण में भी यदि कोई मजदूर आवेदन देता है तो उसका पंजीयन अवश्य करें।
जन सुनवाई में 102 प्रकरणों की हुई सुनवाई
रीवा. प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाली जन सुनवाई में आज कलेक्ट्रेट में 102 आवेदकों की समस्याएं सुनी गईं। डिप्टी कलेक्टर संजीव पाण्डेय ने प्राप्त आवेदन पत्रों की सुनवाई करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को समाधान कारक कार्यवाही किए जाने हेतु प्रेषित किया। जन सुनवाई के दौरान गोविंदगढ़ के वार्ड क्रमांक 15 के निवासी दिनेश कुमार बहेलिया ने प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत करने का आवेदन दिया जिसे सीएमओ गोविंदगढ़ को परीक्षण उपरांत आवश्यक कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। वहिवार सिरमौर के रामसेवक जायसवाल के नामांतरण प्रकरण में कार्यवाही करने तथा पुर्वा सेमरिया के श्री निवास पाण्डेय के नक्शा तरमीम के आवेदन पर संबंधित तहसीलदारों को कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए। रामकिशोर कोल बराकोठार के बेदखली के बाद भी भूमि में आंगनवाड़ी भवन बनाने तथा सीएम पटेल खैरा कनकेशरा के द्वारा आवेदन में प्रयोगशाला भवन के अधूरे कार्य को पूर्ण करने के आवेदन पर संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
इसी प्रकार मझियार हाउस रीवा के सलिल सिंह ने राजस्व वसूली राशि की वसूली का आवेदन दिया जिसे हुजूर तहसीलदार को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु प्रेषित किया गया। कपसा सेमरिया के महेश साकेत के प्रधानमंत्री आवास की भूमि को मुक्त करने के आवेदन तथा ढेकहा के विघ्नेश्वर द्विवेदी के शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने के आवेदन को संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रेषित कर समाधान कारक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। जन सुनवाई में बालकृष्ण पाण्डेय पतौना खीरा द्वारा तालाब से अतिक्रमण हटाने तथा दिलीप विश्वकर्मा तथा किसान सम्मान निधि की राशि का लाभ दिलाने एवं रामयज्ञ पटेल देवरिहन गांव नईगढ़ी के भूमि सीमा निर्धारण के आवेदन पर संबंधित तहसीलदार को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया। जबकि कमलेश कुमार मिश्रा द्वारा प्रस्तुत आवेदन में जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनाए जाने की कार्यवाही हेतु जिले के समस्त तहसीलदारों को निर्देश दिए गए। जन सुनवाई में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
मच्छर जनित रोगों से बचाव के लिए हुआ जागरूकता कार्यक्रम
रीवा. मच्छर जनित रोगों से बचाव के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सैनिक स्कूल रीवा में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस संबंध में जिला मलेरिया अधिकारी स्मृता नामदेव ने बताया कि सैनिक स्कूल में आयोजित जन जागरूकता कार्यक्रम में विद्यार्थियों को मलेरिया, डेंगू एवं चिकनगुनिया से बचाव की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में बताया गया कि घर के आसपास तथा घर में गमलों, कूलर, पुराने टायर तथा अनुपयोगी बर्तनों में पानी जमा न होने दें। पानी एकत्रित करने के बर्तनों में ढक्कन बंद करके रखें जिससे उसमें मच्छर अंडे न दे सकें। नालियों में अनुपयोगी इंजन आयल अथवा केरोसिन डालें जिससे मच्छर उसमें प्रजनन न कर सकें। सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें। खिड़की तथा दरवाजों में मच्छर रोधी जाली अवश्य लगवाएं। बुखार का प्रकोप होने पर खून की जांच कराकर डॉक्टर की सलाह के अनुसार दवाई लें। कार्यक्रम में सैनिक स्कूल के प्राचार्य कर्नल अविनाश रावल ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षकगण तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।