जबलपुर/रीवा। रेल मंडल ने अब यात्रियों क लिए एक बड़ी राहत दी है, आप अब पार्टी, बारात या अन्य ग्रुप यात्राओं के लिए बुकिंग आसानी से कर सकेंगे। इसके लिए आपको जबलपुर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। इस संबंध में आदेश जारी गए है, यह सुविधा अब आपको रीवा रेलवे स्टेशन पर ही मिल जाएगी या फिर जिस भी स्टेशन से आप अपनी यात्रा शुरु करना चाहते है उसी स्टेशन पर मिल जाएगी। आरक्षण की सुविधा अब मंडल केन्द्रों पर भी उपलब्ध करा दी गई है। इसके बाद अगर किसी को 15 से 30 लोगों की बारात ले जाना है या फिर इतनी संख्या के गु्रप की यात्रा करनी है तो जबलपुर डीआरएम कार्यालय आकर अनुमति लेने की जरूरत नहीं है। अस आदेश के आने वाले दिनों में शादी-ब्याह करने वालाक को बारात ले जाने में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। पूर्व में 20 से अधिक लोगों के लिए अग्रिम आरक्षण के लिए मंडल कार्यालय आकर ही आवेदन देना पड़ता था जिससे बाहर के लोगो को काफी परेशानी होती थी। जानकारी के मुताबिक नए आदेश के तहत 15 से 30 यात्रियों के आरक्षण हेतु रेलवे ने आरक्षण केन्द्र के मुख्य आरक्षण पर्यवेक्षक सहित स्टेशन प्रबंधक, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक एवं 31 से 100 यात्रियों के अग्रिम पार्टी आरक्षण के लिए स्टेशन डायरेक्टर, क्षेत्रीय प्रबंधक एवं सहायक वाणिज्य प्रबंधक तथा 100 से अधिक यात्री होने पर मंडल के वाणिज्य प्रबंधक को अधिकृत किया है। जिसके तहत अब आरक्षण को नजदीक के आरक्षण केन्द्र, आरक्षण टिकट खिड़की पर जाकर बुकिंग की प्रक्रिया पूरी करनी पड़ेगी। बता दे कि रेलवे मंडल के इस आदेश का लाभ रीवा, सतना, मैहर, कटनी, नसिंहपुर, करेली, पिपरिया, दमोह, सागर सहित अन्य छोटे स्टेशनों के यात्रियों को मिलेगा।
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now