रीवा। जिले के बहुचर्चित राजनिवास रेप कांड में एक बड़ा खुलासा हुआ है, अब तक पुलिस प्रशासन द्वारा सात आरोपी शामिल होने की बात कही जा रही थी, जिनमें से 5 को गिरफ्तार किया जा चुका है, अब सात आरोपियों के अलावा भी लिस्ट में एक आरोपी को शामिल कर लिया गया है। यह आरोपी महंत को सर्किंट हाऊस तक जोन्ही फार्म हाऊस तक ले गया था। पुलिस ने इस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा इसकी गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है।
क्या है मामला…
सिविल लाइन थाना प्रभारी हितेन्द्रनाथ शर्मा द्वारा बताया गया कि पकड़ा गया आरोपी संजय त्रिपाठी गैंग का ही है, जिसका नाम रविशंकर शुक्ला उर्फ पप्पू शुक्ला िनवासी देवतालाबहै। जो कि घटना के दिन दुष्कर्म के आरोपी महंत सीताराम दास को देर रात घटना स्थल राजनिवास से लेकर संजय त्रिपाठी के फार्म हाऊस जोन्ही लेकर गया था। इसी आरोप में इसे गिरफ्तार किया गया है। बताया गया कि आरोपी को पप्पू शुक्ला अपनी बैगानॉर कार से लेकर गया था, इसे भी जब्त कर लिया गया है। पकड़ा गया आरोपी क्रेशर संचालक बताया गया है।
दो आरोपी फरार
बता दें कि अभी तक पूर्व में किए गए खुलासे में पुलिस ने 7 आरोपियों को नामजद किया था, जिसमें पांच मुख्य अरोपी सीताराम दास सहित सह आरोपी संजय त्रिपाठी, अंशुल मिश्रा, विनोद पांडेय व तौफीक अंसारी को जेल भेजा जा चुका है वहीं मोनू मिश्रा व धीरेन्द्र मिश्रा अभी भी फरार है लेकिन अब 8वां आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है। बता दें कि एसपी नवनीत भसीन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हितेन्द्रनाथ शर्मा द्वारा मामले पर लगातार खुलासे किए जा रहे हैं, जिससे साफ है कि किसी भी आरोपी को इस मामले में बक्शने के मूड में रीवा पुलिस नहीं हैं। बता दें कि सात आरोपियों के सामने आने के बाद भी पुलिस अभी मामले की जांच में जुटी हुई है, पुलिस को यह जानकारी हुई कि एक आरोपी और शामिल है जो महंत को राजनिवास से लेकर भागा था, इसके बाद जांच के बाद आरोपी का नाम सामने आया है।
०००००००००००००००००