रीवा। 120 साल बाद रीवा रियासत की किसी बेटी को संतान की प्राप्ति हुई, जी हां रीवा राजकुमारी मोहिना सिंह ने बेटे को जन्म दिया। इस खुशी से पूरे विंध्य क्षेत्र में खुशी की लहर थी। बधाई देने वालो के भीड़ शोसल मीडिया में उमड़ी, अब बेटे के जन्म के 15 दिन बाद मोहिना सिंह ने बधाईयों के लि आभार जताया है, उन्होंने एक पोस्अ इंस्ट्राग्राम में करते हुए लिखा कि ‘हमें माता पिता बनने कि बहुत बहुत खुशी है। आप सब ने हमें इतनी सारी बधाइयां दी और बड़ों ने आशीर्वाद दिया, उसके लिए आप सबका धन्यवाद।’ फैंस मोहिना के इस पोस्ट को खूब लाइक कर रहे हैं और कमेंट कर इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। यह आभार उनके द्वारा एक फोटो पोस्ट करते हुए जताया है। इस फोटो में मोहिना अपने पति संग पोज देती बेहद खूबसूरत लग रही हैं। कपल येलो आउटफिट में ट्विनिंग किए बेहद प्यारा लग रहा है। मोहिना येलो आउटफिट को मैचिंग दुपट्टे के साथ स्टाइल किए नजर आ रही हैं। इस लुक को उन्होंने मैचिंग ज्वेलर के साथ कंप्लीट किया है। वहीं उनके पति येलो कुर्ते में मोहिना के पीछे खड़े पोज दे रहे हैं।