रीवा। कलेक्टर मनोज पुष्प ने निर्देश दिये हैं कि शीत ऋतु के प्रभाव से तापमान में आयी गिरावट, शीत लहर एवं कोहरे में न्यूनतम विजबिलटी 200 मीटर से कम होने के कारण समस्त शासकीय, अशासकीय, आईसीएसई, सीबीएसई, माध्यमिक शिक्षा मंडल एवं बोर्ड से संबद्ध विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य को देखते हुए प्राथमिक विद्यालयों के संचालन का समय परिवर्तन करते हुए प्रात: 10.30 बजे से नियत किया गया है। कलेक्टर ने कहा कि प्राथमिक स्तर तक की कक्षाएं प्रात: 10.30 बजे के पूर्व संचालित नही की जायेगी। यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है।
ईव्हीएम मशीनों की सुरक्षा के लिए स्ट्रांग रूम में सीसीटीव्ही कैमरा लगाये
रीवा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प ने निर्देश दिये हैं कि त्रिस्तरीय पंचायतों के उप निर्वाचन संपन्न कराने हेतु निर्वाचन आयोग के निर्देशोंनुसार जिला स्तरीय स्ट्रांग रूम तथा रिटर्निंग अधिकारी मुख्यालय पर बनाये गये अस्थाई स्ट्रांग रूम में रखी जाने वाली ईव्हीएम मशीनों की सुरक्षा के लिए सीसीटीव्ही कैमरा लगाये जाय। ईव्हीएम मशीनों की 24न्7 सुरक्षा की जाय। उन्होंने कहा कि स्ट्रांग रूम में केवल एक प्रवेश प्वाइंट तथा डबल लॉक प्रणाली होनी चाहिए। ताले की एक चाभी रिटर्निंग अधिकारी के पास तथा दूसरी चाभी कोषालय अधिकारी/उप कोषालय अधिकारी की अभिरक्षा में रखी जायेगी। स्ट्रांग रूमों में अन्य प्रवेश प्वाइंट (खिड़कियों सहित) इस तरह से सील बंद किये जांय कि स्ट्रांग रूमों के भीतर कोई प्रवेश न कर पाये। स्ट्रांग रूमों के पास तथा उसके भीतर अग्निशामकों की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाय। स्ट्रांग रूम के बाहर एक लॉकबुक मेंटेन की जाय। उन्होंने कहा कि प्रत्येक स्ट्रांग रूम में 4 से 6 सीसीटीव्ही कैमरे लगाये जा सकते हैं।
००००००००००