रीवा। शहर के सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने लूट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई की है। बताया गया है कि गिरफ्तार आरोपियों ने काम करके लौट रहे एक युवक के साथ लूट की घटना को अंजाम दे दिया। युवक के पास रखे पांच सौ रूपये और मोबाइल छीनकर आरोपी फरार हो गये। चौबीस घंटे बीत भी नहीं पाये थे मामले को संज्ञान में लेकर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार पीडि़त बच्चे लाल केवट पिता सुखसेन केवट 25 वर्ष निवासी मानपुर थाना मानपुर जिला उमरिया ने बताया कि गत 25 दिसंबर की शाम वह प्रकाश हार्डवेयर से काम करके लौट रहा था कि सम्राट होटल के बगल में तीन की संख्या में आये बदमाशों ने उससे मारापीट की और उसके पैंट में रखे 500 रूपये और वीवो कंपनी का मोबाइल छीनकर भाग गये। जिसकी शिकायत पीडि़त द्वारा सिटी कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई। मामले को गंभीरता से लेकर पुलिस ने आरोपियो की तलाश शुरू कर दी और चौबीस घंटे के अंदर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के नाम अब्दुल रमजान उर्फ सुल्तान मिर्जा पिता अब्दुल वफाती अंसारी निवासी चिकान टोला, जयंत चिकवा पिता भारत चिकवा 18 वर्ष चिकान टोला और सोनू उर्फ तनवीर अंसारी पिता रफीक अंसारी 19 वर्ष बताये गए हैं।
………..
जिला बदर का है आरोपी
बताया गया है कि गिरफ्तार तीन आरोपियों में से सुल्तान मिर्जा जिसके द्वारा जिले में लगातार अपराध किये जा रहे हैं इसलिए इसके खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की गई है। चार माह पूर्व ही इसके खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई हुई। उसके बावजूद भी आरोपी रीवा में ही रहकर गिरोह बनाकर लूट की घटनाओं केा अंजाम दिया करता था। वहीं अन्य आरोपियों के खिलाफ भी मामला पंजीबद्ध है।
………
रासुका भी लगाया
बताया गया है कि आरोपी द्वारा जिला बदर की कार्रवाई का उल्ंलघन करने पर आरोपी के खिलाफ पुलिस ने रासुका लगाने की कार्रवाई की है। वहंी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है।