रीवा। पूरे देश में कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है, इस तीसरी लहर का बड़ा कारण कोरोना के नए वैरीएंट ओमिक्रॉन को माना जा रहा है, प्रदेश में भी इसकी इंट्री तो काफी दिनों पूर्व ही हो चुकी थी लेकिन हाल ही में आई दिल्ली की रिपोर्ट से एक बड़ा खुलासा हुआ है। रीवा में भी ओमिक्रॉन की इंट्री हो चुकी है। रीवा में ओमिक्रॉन का पहला मरीज त्योंथर क्षेत्र में मिला कोरोना पॉजिटिव था। इस वैरीएंट ने भी अपनी गिरफ्त में लोगो को ले लिया है, कई जिले इससे प्रभावित है। कोरोना मरीजों के मिलने के बाद से ही स्वास्थ्य विभाग के मन में ओमिक्रॉन का डर समा हुआ था, बीच में 5 जनवरी को आई रिपोर्ट में तो ओमिक्रॉन नहीं मिला लेकिन मंगलवार को मिली रिपोर्ट में ओमिक्रॉन वैरीएंट की इंट्री जिले में पाई गई। बता दे कि गत 28 जनवरी को त्योंथर में एक मरीज कोरोना पॉजिटिव मिला था, जिसके सेंपल जीनोम सिक्वेसिंग के लिए 29 दिसंबर को दिल्ली भेजे गए थे, जिसकी रिपोर्ट 11 जनवरी को मेडिकल कॉलेज पहुंची जिसमें इस मरीज में ओमिक्रॉन वैरीएंट की पुष्टि मिली है। हालांकि अब मरीज स्वस्थ्य हो चुका है, दोबारा हुए रिपीट टेस्ट में ही मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आ गई थी। जिले में ओमिक्रॉन वैरीएंट की इंट्री के बाद माना जा रहा है अब बढ़ रहे मरीजों में भी ओमिक्रॉन वैरीएंट के मरीज काफी होंगे और इसलिए शायद इतनी तेजी े कोरोना का ग्राफ अन्य जिलो की अपेक्षा बढ़ता जा रहा है।
बता दे कि अभी तक स्वास्थ्य विभाग को मिली जीनोम सिक्वेसिंग की रिपोर्ट में कोरोना की तीसरी लहर में दो वैरीएंट का असर जिले में पाया गया है। ओमिक्रॉन के अलावा डेल्टा वैरीएंट के मरीज भी मिल रहे हैं। पूर्व में दिल्ली से आई खबर ने लोगो को राहत दी थी लेकिन इस खबर के बाद अब हड़कंप मचा हुआ है। क्योंकि त्योंथर के मरीज के बाद डेढ़ सैकड़ा मरीज मिल चुके हैं। इनमें कौन सा वैरीएंट है इस बात की पुष्टि के लिए भी सेंपल भेजे जा रहे है जिनकी रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ क्लीयर हो पाएगा। बता दे कि दिल्ली में ही जांच सुविधा होने से काफी समय रिपोर्ट आने में लग जाता है, दिल्ली में देश भर से सेंपल भेजे जाते है, कम से कम 15 दिन रिपोर्ट आने में लगते है। बता दे कि अभी तक मप्र के इंदौर, भोपाल सहित ग्वालियर व अन्य जिलो में ओमिक्रॉन की दस्तक हो चुकी है जिसके बाद अब रीवा का नाम भी प्रदेश के ओमिक्रॉन प्रभावित जिलो में जुड़ गया है। हालांकि आगामी रिपोर्ट आने के बाद ही इस बात की जानकारी हो सकेगी कि रीवा में अन्य जिलो की अपेक्षा ओमिक्रॉन असर कर रहा है या नहीं, हालांकि अभी तक मरीज मिले स्वस्थ्य होकर ही लौटे है और उन पर कोरोना का ज्यादा असर नहीं रहा है।
०0000000000
दिल्ली से रिपोर्ट आई है, त्योंथर में मिले कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट में ओमिक्रॉन वैरीएंट मिला है। हालांकि मरीज अब स्वस्थ्य हो चुके है और भी सेंपल भेजे गए है जिनकी रिपोर्ट के आद भी इस वैरीएंट का कितना असर जिले में है जानकारी हो पाएगी।
डॉ.अमरेश निगुडगी, लैब इंचार्ज मेडिकल कॉलेज रीवा।