रीवा। पूर्व मंत्री एवं विधायक राजेन्द्र शुक्ला द्वारा जिला कलेक्टर डॉ इलैया राजा टी एवं निगमायुक्त मृणाल मीणा की मौजूदगी में वार्ड 18 एवं 20 में भूमिपूजन किया गया। शुक्रवार को 79.52 लाख रूपये के बजट से होने वाले विकास कार्य का भूमि पूजन किया गया। शहर के रेवांचल बस स्टैण्ड में पार्किंग स्थल निर्मित होने के बाद शहर में जाम की समस्या से काफी हद तक राहत पहुचेगी। इस अवसर पर पूर्व मंत्री,विधायक राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि रीवा शहर में बढ़ते ट्रैफि क को देखते हुये यहॉ पार्किंग व्यवस्था की जा रही है, इमारतों के साथ पार्किंग की भी मॉग काफ़ी हो रही है जिसकी पूर्ति लगातार की जा रही है। शहर के कई क्षेत्र में पार्किंग व्यवस्था कर दी गई है। यह भी कहा कि गरीबों के रोजगार को देखते हुये शहर का विकास किया जा रहा है। पार्किंग कार्य से शहर के छोटे-छोटे व्यवसाइयों, फु टपाथियों को भी सहूलियत हो रही है। इसी प्रकार शुलभ शौचालयों को भी जगह-जगह बनाया जा रहा है। शहर में हर महीने कही न कही आवश्यकतानुसार पार्किंग स्थल बनाये जायेगे और जनता को सहूलियत दी जायेगी। इस अवसर पर उक्त कार्यों का निगम के अधीक्षण यंत्री शैलेन्द्र शुक्ला द्वारा तकनीकी प्रतिवेदन दिया गया। बताया गया है कि रेवांचल बस स्टैण्ड वार्ड 18 मे शुलभ काम्पलेक्श के सामने बसों के वाहन पार्किंग में आरसीसी क्रांकीट का कार्य कराया जाना है। बता दें कि यहंा काफी गहरे गड्ढे हैं, बरसात में काफी कठिनाइयां बस मालिको एवं मुसाफि रों को होती है। जानकारी के मुताबिक रेवांचल बस स्टैण्ड से सतना, जबलपुर, बनारस, छतरपुर आदि जिलों के लिये बसों का संचालन किया जाता है। इसलिए यहां 46.65 लाख रूपये की लागत से कांक्रीट कराया जायेगा। इसे 4 माह में पूर्ण कराने के निर्देश दिये गए हैं। यह कार्य संविदाकार मेंमर्स एआरएलएस हाइवेज (प्रो. अमित कुमार शुक्ला) द्वारा कार्य पूर्ण कराया जाना है।
इसी प्रकार गांधी काम्पलेक्स वार्ड क्र. 20 में वाहन पार्किंग स्थल पर आरसीसी एवं जल निकास हेतु नाली निर्माण कार्य जिसकी अनुमानित लागत 32.92 लाख एवं कुल एरिया 1306 वर्गमीटर में कराया जाना है। उक्त स्थल में पार्किंग क्षमता 40 नग चार पहिया वाहन, 100 नग दो पाहिया वाहन एक साथ खड़े हो सकते है। उक्त कार्य संविदाकार मेंसर्स पवन कन्स्ट्रक्शन कम्पनी (प्रो. पवन पाठक) द्वारा पूर्ण कराया जाना है। पार्किंग क्षेत्र को विकसित कर देने से अस्पताल चौराहा से प्रकाश चौराहा, गॉधी काम्पलेक्श के दोनो ब्लांक तथा खटखहाई (चूड़ी बाजार) में आने-जाने वाले लोगों के लिये वाहन पार्किंग आसान होगी एवं आसपास के रोड़ो में वाहनों का दबाव कम होगा। इस अवसर पर कार्यपालन यंत्री एचके त्रिपाठी, उपयंत्री अम्बरीश प्रताप सिंह,पूर्वी अग्रवाल, सुवर्णा तिवारी, पूर्व पार्षद दीनानाथ वर्मा, नरेश काली, शिवम द्विवेदी एवं व्यपारीगण मौजूद रहें।