सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा। जिले में आए दिन अपराधों का ग्राफ बढ़ रहा है अपराधियों द्वारा न सिर्फ आम जनता से मारपीट की जाती है बल्कि अब पुलिस पर भी हमला करने लगे हैं ऐसा ही एक मामला आज सुबह सामने आया जहां आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पार्टी पर आरोपी के बचाव पक्ष में लोगों ने हमला कर दिया पुलिस पार्टी में थाना प्रभारी सहित एसआई और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे जिनके ऊपर लोगों ने हमला किया है,
हालांकि इस घटना की पुलिस ने पुष्टि नहीं की है लेकिन जन चर्चा और सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार घटना गढ़ थाना क्षेत्र की बताई गई है जहां रीवा और मऊगंज जिले की सीमा से लगे ग्राम टिकुरी में आरोपी को पकड़ने पुलिस बल गया था पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया था और अपने वाहन में बैठकर थाने ला रही थी कुछ दूर आगे चलने पर आरोपी पक्ष के लोगों ने पुलिस पार्टी पर धावा बोल दिया और आरोपी को अपने साथ ले गए इस घटना की जानकारी पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई वरिष्ठ अधिकारियों ने घटना की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल भेज कर आरोपी को दोबारा गिरफ्तार करवाया है।