रीवा। कलेक्टर मनोज पुष्प ने संबल योजना-2 के तहत प्राप्त प्रकरणों में विचार के लिए अपीलीय अधिकारी नियुक्त किए हैं। नगर निगम क्षेत्र रीवा के हितग्राहियों के प्रकरणों के लिए अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह को अपीलीय अधिकारी बनाया गया है। जनपद पंचायत रीवा, सिरमौर, जवा, मऊगंज, नईगढ़ी, गंगेव, हनुमना, त्योंथर तथा रायपुर कर्चुलियान के लिए इन क्षेत्रों के एसडीएम को अपीलीय अधिकारी बनाय गया है।
इसी तरह नगर परिषद सिरमौर, गोविंदगढ़, गुढ़, मनगवां, मऊगंज, हनुमना, बैकुण्ठपुर, त्योंथर, सेमरिया, डभौरा, नईगढ़ी तथा नगर परिषद चाकघाट के लिए इन क्षेत्रों के एसडीएम को अपीलीय अधिकारी नियुक्त किया गया है। कलेक्टर ने सभी अपीलीय अधिकारियों को संबल योजना के लंबित अपील प्रकरण तत्काल निराकृत करने के निर्देश दिए हैं। वहीं मध्यप्रदेश सहकारी सोसायटी नियम 1962 के तहत श्री गंगा बीज उत्पादक सहकारी भण्डार समिति मर्यादित भटिगवां के निर्वाचन की प्रक्रिया जारी है। संचालक मण्डल के निर्वाचन के लिए सदस्यता सूची को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसके लिए सहकारी निरीक्षक अनिल कुमार गुप्ता को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है। सदस्यों की सूची की अपील के संबंध में उपायुक्त सहकारिता अशोक शुक्ला को अपीलीय अधिकारी नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति मध्यप्रदेश राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी द्वारा की गई है।
READ ALSO-Rewa: इंटर नेशनल मैदान मे रीवा का लाल कुलदीप सेन, पहले मैच में बैटिंग की अब बॉलिंग का इंतजार…
READ ALSO-रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प का सख्त आदेश, नपेंगे अब यह अधिकारी…