रीवा। कोरोना कॉल में जहां देश आर्थिक स्थिति से जूझ रहा था, लोगो की जान पर बन रही थी। ऐसी स्थिति में जिम्मेदार स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी लोगो को राहत सेवा देने की जगह घोटाले की योजना तैयार कर रहे थे। वह आपदा में अवसर निकालने में जुटे हुए थे। जिले की कमान संभाल रहे तत्कालीन सीएमएचओ डॉ.एमएल गुप्ता सहित डीपीएम एनआरएचएम अर्पिता सिंह, डीएएम दीपक खरे व शरद पाठक सहित स्टोरकीपर राजकुमार शुक्ला व लेखापाल संतोष तिवारी जैसे जिम्मेदार अधिकारियोंने कोरोना के नाम पर जमकर घोटाला किया। इनके द्वारा एक करोड़ से अधिक राशि को मनमानी खरीदी कर बंदरबाट किया गया। जांच दल ने इस मामले का खुलासा करते हुए जांच रिपोर्ट जिला पंचायत सीईओ स्वन्लि वानखेड़े को सौंपी थी जिसके बाद रिपोर्ट को कलेक्टर डॉ.इलैयाराजा टी को भेजा गया था, उन्होंने संभागायुक्त अनिल सुचारी को रिपोर्ट पेश की जिसके बाद कार्यवाही को आगे बढ़ाते हुए तत्कालीन सीमएचओ डॉ.एमएल गुप्ता को संभागायुक्त ने तलब किया है। बता दे कि गुढ़ विधायक नागेन्द्र सिंह की शिकायत पर संभागायुक्त व कलेक्टर ने जांच जिला पंचायत सीईओ स्वप्रिल वानखेड़े को सौंपी थी, जिसके बाद उनक द्वारा चार सदस्यीय जांच दल बनाया गया था, जिसके द्वारा जब जांच की गई तो इन अधिकारियों की मनमानी खुलकर सामने आ गई। करोड़ो रुपए के इस घोटाले में सबसे अधिक जिम्मेदार तत्कालीन सीएमएचओ डॉ.एमएल गुप्ता को माना जा रहा है। हालांकि यह राशि अभी अनुमानित है क्योंकि इन अधिकारियों द्वारा जांच दल को बार-बार मांगने व वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के बाद भी संबंधित दस्तावेज ही उपलब्ध नहीं कराए गए है। उपलब्ध दस्तावेजो की जांच में यह घोटाला सामने आया है। यदि और बरीकी से जांच की जाए तो और भी घोटाला सामने आ सकता है। घोटाला सामने आने के बाद अब जांच दल ने जिला पंचायत सीईआ स्वप्रिल वानखेड़े के माध्यम से कलेक्टर रीवा को सौंप दी गई है। जांच लेखाअधिकारी मनरेगा जिला पंचायत योगेन्द्र पांडेय, सहायक कोषालय अधिकारी पुष्पराज सिंह, सहायक परियोजना अधिकारी जिला पंचायत राजेश शुक्ला व आभा सिंह द्वारा की गई।
००००००००००००
इन खरीदियों में हुई गड़बड़ी
सामग्री मात्रा दर(रुपए) कुल कीमत संस्था का नाम
मेटरनिटी विग रजि. 85 5,844 4.96748 अनमोल टेडर्स
आशा कूपन 30485 7.08 2.16210 ओम सांई इंटरप्राईजेज
टीम रिपोर्टिंग पत्रक 16000 0.56 8960 ओम सांई इंटरप्राइजेज
सत्र रिपोर्टिंग पत्रक 533 26.97 14379 ओम सांई इंटरप्राइजेज
कुष्ठ उन्मू रजि. 300 112 33600 ओम सांई इंटरप्राइजेज
प्रमाण पत्र 433 11 4850 ओम सांई इंटरप्राइजेज
फेमली फाल्डर 250000 0.88 221480 ओम सांई इंटरप्राइजेज
एममिशन रजि. 700 134 94080 ओम सांई इंटरप्राइजेज
मातृ स्वास्थ्य कार्य.रजि. 2450 188 462560 ओम टेडर्स
दस्तत रिपोर्टिंग पत्रक 350000 0.48 169330 आराध्या श्री राम रीवा
मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम रेफरल स्लिप 600300 0.60 365064 ओम सांई इंटरप्राईजेज
कैश शीट 6.60000 0.56 371169 आराध्या श्री राम रीवा
आशा डायरी 2200 479 141 310200 ओम सांई इंटरप्राईजेज
कंबल 452 1099 496748 जेम पोर्टल
वेटिंग मशीन 133 2800 372400 जेम पोर्टल
गद्दा 108 4600 498800 जेम पोर्टल
बीपी मशीन 77 2800 215600 जम पोर्टल
मेडिकल गाउन 12 13000 156000 जेम पोर्टल
एक्सामिनेशन लाइट 2 19700 39400 जेम पोर्टल
आक्सीमिटर 28 2490 69720 जेम पोर्टल
लैपटॉप 70 49930 3495100 जेम पोर्टल
प्रिंटर 70 9500 665000 जेम पोर्टल
टेबलेट 48 10302 494500 जेम पोर्टल
टे्रबल बैग 385 749 288365 जेम पोर्टल
एसी 02 63307 126614 हनु मेडिकल एजेंसी
रेफ्रिजरेटर 02 23842 46964 हनु मेडिकल एजेंसी
एसी दो टन 03 53650 160950 हनु मेडिकल एजेंसी
कम्प्यूटर टेबिल 06 3750 22500 हनु मेडिकल एजेंसी
टेबिल 06 3750 22500 हनु मेडिकल एजेंसी
बेबी सूट 5600 130 7.28000 ——
टेबिल क्लाथ 500 225 112500 ——
ब्लैंकेट कवर 525 4ृ18 219450 ——
टाबिल बालदार 500 295 147500 ——-
००००००००००००००