रीवा।
कोरोना की चैन रीवा में फिर चल पड़ी है, गुरुवार को रीवा में फिर से तीन नए कोरोना के मरीज मिले है, यह मरीज एसजीएमएच में पदस्थ डाक्टर सहित वार्डन व उनके संपर्क में आने वाली एक अन्य महिला है। इस प्रकार से तीन नए मरीज कोरोना के मिले है, इन मरीजों के साथ कुल 14 एक्टिव केस जिले में हो गए है। बता दे कि इसके पहले बुधवार को 2, मंगलवार को 3 मरीज मिले थे। बताया जाता है, रविवार को मिले मरीजों के संपर्क में आने वाले व इन संपर्किंयों के संपर्क में आने वाले कोरोना पॉजिटिव मिल रहे है। फिर से संपर्कियों के 17 सेंपल गुरुवार को भी लिए गए है। बता दे कि कोरोना से बचाने वाले डाक्टरों को ही तीसरी लहर पहले चपेट में ले रही है।
इस प्रकार से लगातार सामने आ रहे मरीजों से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। रोकथाम के प्रयास किए जा रहे है। हालांकि अभी तक मिल रहे मरीज स्वास्थ्य विभाग से जुड़े हुए अधिकतर है, जिससे इनकी देखभाल सहित अन्य में स्वास्थ्य विभाग को ज्यादा परेशानी नहीं उठानी पड़ रही है। मरीज होम क्वारेंटाईन है। बता दे कि इसके पहले मिले मरीज भी स्वस्थ्य हुए है लेकिन अब चैन शुुरु होने से खतरा बढ़ा है इसलिए अब सर्तकता की जरूरत है। थोड़ी लापरवाही भारी पड़ सकती है।
०००००००००००००००००००
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now