रीवा। रीवा जिले के 8 प्रमुख कस्बों में नेशनल हाई वे बायपास बनने के बाद कस्बे के भीतर की छूटी हुई सड़कें बनाने के लिए भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने 83 करोड़ रूपए की मंजूरी दे दी है। इस संबंध में स्वयं केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी ने विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम को पत्र लिखकर इस संबंध में सूचना दी है। विधानसभा अध्यक्ष श्री गौतम ने सड़क निर्माण के लिए धनराशि स्वीकृत किए जाने पर केंद्रीय मंत्री गड़करी का से आभार व्यक्त किया है।
गौरतलब है कि रीवा जिले के हनुमना, मउगंज, देवतालाब, रघुनाथगंज, मनगंवा, रायपुर कर्चुलियान, गुढ़ और चंदई सोहागी में नेशनल हाईवे का बायपास बनने के बाद कस्बे के भीतर से होकर गुजरने वाली सड़क जर्जर हालत में थी।
इस संबंध में विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी से लगातार पत्राचार के साथ ही व्यक्तिगत भेंट करके भी अनुरोध किया गया था। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने इन मार्गों के निर्माण के लिए वन टाइम इनवेस्टमेंट योजना के तहत 83 करोड़ रूपए स्वीकृत दे दी है।
READ ALSO- रीवा में टीआई रहे दुष्कर्म के आरोपी संदीप आयाची अब भक्ति के लीन, जेल में ऐसी कट रही जिंदगी…
केंद्रीय मंत्री श्री गड़करी ने श्री गौतम से पत्र में यह भी बताया है कि मध्यप्रदेश सरकार के लोक निर्माण विभाग को इन सभी सड़कों के निर्माण के लिए जल्द से जल्द कार्य प्रारंभ करने के लिए भी निर्देशित किया है।
०००००००००००००००