रीवा। रीवा में एक साथ 200 छात्रों के फेल होने से हंगामा मच गया। यह मामला टीआरएस कॉलेज से जुड़ा हुआ है, छात्रों ने पूर्व में परिणाम सुधार को लेकर आंदोलन की चेतावनी तो दी लेकिन प्रबंधन ने ध्यान नहीं दिया जिसके बाद गुरुवार की सुबह कॉलेज पहुंचे छात्रों ने कॉलेज गेट में ही ताला जड़ दिया और जमकर हंगामा किया।
नारेबाजी भी की गई। कॉलेज गेट पर छात्रों की भीड़ जमा रही। वहीं दूसरी ओर आज ही टीआरएस कॉलेज में रोजगार मेला भी आयोजित किया जा रहा है, गेट बंद होने से परेशानी लोगो को होगी। हालांकि प्रबंधन छात्रों से बातचीत कर मानमनोव्वल कर लिया है।
छात्रों
का कहना है कि उनको पेपर में पर्याप्त समय नहीं दिया गया, एक घंटे का पेपर
था जिससे वह ठीक से कुछ लिख नहीं सके, पढ़ाई पर भी सवाल खड़ा किया,
हालांकि छात्र पूर्व प्राचार्य डॉ.केके शर्मा के कार्यकाल की बात कर रहे
हैं, वर्तमान में डॉ.अर्पिता अवस्थी के पास जिम्मेदारी है।