रीवा। डाकघर के कर्मचारी और पोस्टमैन हर घर पर दस्तक देंगे और एक व्यक्ति एक खाता अभियान के तहत सभी का खाता खोलेंगे। इसकी शुरुआत की गई है। डोर टू डोर कैम्पेन शुरू कर हर व्यक्ति को पोस्ट आफिस से जोड़ा जाएगा। ज्ञात हो कि डाकघर विभाग ने अपनी सेवाओं को अपडेट कर लिया है। अब यहां बैकिंग सेवाएं भी शुरू हो गई है। इंडिया पोस्ट बैंक भी शुरू हो गया है। डाक विभाग रीवा के लोगों को योजनाओं से जोडऩे के लिए एक अभियान शुरू करने जा रही है। इसे एक व्यक्ति एक खाता अभियान का नाम दिया गया है। संभागीय डाक अधीक्षक आरएस चौहान ने बताया कि भारत सरकार डाक विभाग ने अनूठी योजना शुरू की है। इस योजना के तहत बचत योजनाएं जैसे बचत खाता, आवर्ती खाता, सावधि जमा खाता, मासिक आय योजना, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना, पब्लिक प्रोविडेंट फंड जैसे आकर्षक योजनाओं का लाभ ग्रामीण एवं शहरीक्षेत्र के लोगों तक पहुंचाने के लिए डोर टू डोर कैम्पेन शुरू किया गया है। डाक अधीक्षक ने इस योजना के तहत सभी व्यक्तियों से खाता खुलवाने की अपील की है। साथ ही यह भी कहा है कि लोगों के सहयोग से डाकघर नई ऊंचाइयों तक पहुंच सकता है।
००००००००००००००००००