रीवा। रीवा से बिलासपुर के लिए चलने वाली एक्सप्रेस टे्र्रन में 1 तृतीय श्रेणी एसी कोच अस्थाई रुप से लगेगा। इस एक्सप्रेस ट्रेन में यह सुविधा आगामी 2 दिसम्बर से रहेगी, जो 1 जनवरी तक कायम रहेगी। इस बाबत पश्चिम मध्य रेलवे ने सूचना जारी कर दी है। वर्तमान में वैवाहिक सीजन को देखते हुए पमरे ने यह निर्णय लिया है। चूंकि इन दिनों टे्रन की सभी आरक्षित सीट लगभग भर रही हैं। ऐसे में कई यात्रियों को वेटिंग टिकट मिल रही है, जिसके चलते रेल प्रशासन ने इस टे्रन में अतिरिक्त थर्ड एसी कोच लगाया है।
००००००००००००००००००००००
टेंडर के बाद भी नहीं हुआ एसी कोच डिपो का निर्माण
रीवा। रीवा रेलवे स्टेशन में एसी कोच मेंटेनेंस डिपो की स्थापना पिछले 5 साल से लंबित है। पश्चिम मध्य ने रेलवे स्टेशन में एसी कोच मेंटेनेंस डिपो 5 साल से स्थापित करने की योजना साल के शुरूआती माह में बनाई। योजना के अनुसार रेलवे स्टेशन रीवा में एसी कोच मेंटिनेंस डिपो के निर्माण कार्य में 10 करोड़ 79 लाख रुपये खर्च होंगे। निर्माण बाबत पश्चिम मध्य रेलवे ने टेंडर प्रक्रिया पूरी विगत वर्ष पूरी हो चुकी है। उसके बाद पहले तो तीन माह तक काम शुरू करने में संंबंधित एजेंसी ने देरी की और उसके बाद से लॉकडाउन हो गया। इधर, अब पिछले सालभर से लॉकडाउन तो खुल गया है लेकिन अब तक स्टेशन में संंबंधित एजेंसी काम शुरू नहीं कर पाई है।
अभी तक बताया जा रहा है कि अगले दो साल में रेलवे स्टेशन को बड़ा कोचिंग डिपो बनाने की योजना है। जबलपुर सरीखे का कोचिंग डिपो बनने पर रीवा स्टेशन में 4 मेंटेनेंस पिटलाइन होंगी। साथ ही 2 सिंक लाइन निर्माण की योजना भी प्रस्तावित है। इस बाबत पश्चिम मध्य रेलवे ने बड़ी योजना बना रखी है। योजना जमीन पर आने के बाद रीवा स्टेशन से चलने वाली टे्रन के एसी कोच को मेंटेनेंस के लिए जबलपुर या कटनी नहीं जाना पड़ेगा। बल्कि बाहर से दूसरी टे्रन के एसी कोच यहां मेंटेनेंस के लिए पहुंचने लगेंगे। अब योजना धरातल पर कब उतरेगी, इस पर संशय बनता जा रहा है।
बाक्स
पिटलाइन के नजदीक बनेगा डिपो
गौरतलब है कि स्टेशन दीवार के बगल से बन रही पिटलाइन का निर्माण मार्च 2018 तक पूरा होना था। तकरीबन 4 करोड़ की लागत से उक्त 26 कोच की पिटलाइन का निर्माण हाल ही में पूरा हुआ है। बता दें कि स्टेशन में पिटलाइन का निर्माण विगत अक्टूबर 2017 में श्ुारू हुआ था। पिटलाइन का निर्माण पूरा होते ही यहां ट्रेन का पूरा मेंटेनेंस हो सकेगा। इसके लिए रेल प्रशासन आवश्यक संसाधन भी स्टेशन में मुहैया करायेगा। इसी स्थल पर ही आगामी दिनों में एसी कोच डिपो भी विकसित किया जाना है।
०००००००००००००००