रीवा। नगर निगम द्वारा अतिक्रमण व अवैध निर्माण के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है। शुक्रवार को निगमायुक्त मृणाल मीना के निर्देश पर कार्यपालन यंत्री एपी शुक्ला द्वारा अवैध निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की गई। होटल हैरिटेज के सामने नेशनल हाइवे की करीब 300 वर्गफीट जमीन दबाकर बनाई गई दुकानों को तोड़ा गया। इसके लिए नोटिस पहले ही जारी कर दी गई थी, लेकिन अवैध निर्माता व अतिक्रमणकारी द्वारा किसी प्रकार की कोई पहल नहीं की गई। हालांकि कार्यवाही के दौरान निगम प्रशासन की इस कार्यवाही पर बड़े सवाल खड़े किए गए। हाांकि बावजूद इसके निगम ने कार्यवाही को नहीं रोका। बताया गया कि जोन 4 अंतर्गत वार्ड 15 में निर्माणकर्ता आशा पटेल पत्नी स्व. आरपी पटेल रतहरा तालाब के पास बिना भवन अनुज्ञा प्राप्त किये स्थल पर अवैध रूप से निर्माण कार्य के संबंध में जबाव प्रस्तुत करने हेतु सूचित किया गया था। जिसमें उनके द्वारा स्वयं के द्वारा अवैध निर्माण तोड़े जाने के लिए एक माह का समय मांगा गया था, लेकिन नियमानुसार नहीं होने से वह प्रभावशील नियमों के तहत उचित नहीं था तथा नोटिस में दिए गए समय के अनुसार 20 दिवस बीत जाने के बाद भी अवैध निर्माण स्वयं से नही हटाया गया तथा न ही उक्त निर्माण के संबंध में कोई अभिलेख प्रस्तुत किया गया। निर्माणकर्ता को सूचित किया गया एवं उक्त अवैध निर्माण को शुक्रवार को 11 बजे तोड़ दिया गया। उक्त कार्यवाही में व्यय राशि की वसूली भी अवैध निर्माणकर्ता से की जाएगी।
चली निगम की जेसीबी
उक्त अवैध निर्माण पर कार्यवाही करते हुये निर्मित दुकानो को जेसीबी एवं ब्रेेकर मशीन के द्वारा हटाये जाने की कार्यवाही की गई। निगम की यह कार्यवाही घंटों चलती रही। बताया गया कि करीब 300 वर्गफीट जिसकी अनुमानित कीमत 45 लाख की है, उसे भी कब्जा मुक्त कराया गया। जिसमें कार्यवाही के दौरान तहसीलदार यतीश शुक्ला, निगम के कार्यपालन यंत्री एपी शुक्ला, सहायक यंत्री बीएस बुन्देला, उपयंत्री शुभम तिवारी, अतिक्रमण प्रभारी अच्छेलाल पटेल एवं पुलिस प्रशासन की टीम मौजूद रही।
हुआ विरोध
कार्रवाई के दौरान अवैध निर्माणकर्ता सहित अन्य लोगो द्वारा इसका विरोध किया गया। इतना ही नहीं आरोप भी लगाया गया कि उनसे ज्यादा निर्माण आस-पास के लोगों द्वारा किया गया है, लेकिन उन पर कार्यवाही नहीं की गई। जिसके बाद अधिकारियों ने कहा कि अन्य अवैध निर्माणों को भी चिंंहित किया गया है, जिसको जल्द ही गिराने की कार्यवाही की जाएगी।
यहां भी अवैध निर्माण
नेशनल हाइवे के किनारे जहां अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई वहीं बगल में वात्सल्य हास्पिटल का निर्माण किया गया है। आरोप है कि इस निर्माण में भी अवैध बाउंड्री बनाई गई है, वहीं सामने से करीब 15 फीट व पीछे करीब 400 वर्गफीट जमीन शासकीय दबाई गई है जो करोड़ों की है। इसके अलावा किसी गुप्ता परिवार द्वारा भी वहीं समीप में अवैध निर्माण किया गया है। इसी प्रकार जेएनसीटी कॉलेज के समीप किसी अवस्थी की दुकान गिराने के लिए भी नोटिस दिया गया था, लेकिन हटाए नहीं जाने का आरोप लगाया गया व पटवारी जवाहरलाल शुक्ला का अवैध अतिक्रमण होने की बात भी स्थानीय लोगों ने कही है। हालांकि अधिकारियों ने कहा है कि सभी अवैध अतिक्रमणों को चिंहित किया जा रहा है, जिनको गिराने की कार्यवाही जल्द ही की जाएगी।