रीवा। कोरोना टीकाकरण के बीच अब जिले के 9 माह से 5 वर्ष तक के 2.29 लाख से अधिक बच्चों को चिंहित किया गया है। बच्चों को विटामिन ए का घोल दिया जाएगा। इस घोल को पिलाने के लिए जिले भर में दस्तक अभियान चलाया जाएगा। यह अभियान 11 जनवरी से 12 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। विटामिन-ए से कुपोषण में कमी एवं शरीरिक विकास में सहायक, नेत्र रोगो से बचाव, दस्त संक्रमण से होने वाली मुत्यु में कमी के साथ ही बाल मुत्यु दर की कमी में सहायक है। प्रत्येक ग्राम में एएनएम आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा आशा कार्यकर्ता के संयुक्त दल द्वारा नियमित टीकाकरण ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस के दौरान 9 माह से 5 वर्ष तक के उम्र के बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाई जाएगी। बताया गया कि 9 माह से 1 वर्ष तक 1 एमएल, व 1 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों को 2 एमएल की खुराक पिलाई जाएगी। कोविड नियमों का प्लान इस अभियान में किया जाएगा। आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा इस उम्र के बच्चों को अंतराल में बुलाया जाएगा। 5 से अधिक हितग्राही एक समय पर उपस्थित न हो और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए।
सीएमएचओ डॉ.बीएल मिश्रा ने बताया कि जिले भर में 229984 बच्चों को दबा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। जिले में गंगेव में 22521
हनुमना में 24785
जवा में 20014
मऊगंज में 18448
नईगढ़ी में 17081
रायपुर कर्चु. में 23610
रीवा में 49534
सिरमौर में 28601
त्योंथर में 24490 बच्चों को चिंहित किया गया है।