सतना। मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के निर्देशानुसार, रीवा डिवीजनल क्रिकेट एसोसिएशन की स्व.विजयपाल स्मृति अंतरजिला क्रिकेट प्रतियोगिता (अंडर-15) के 3 दिवसीय फाइनल मैच बहुत ही रोमांचक अंदाज में समाप्त हुअ। मैच के तीसरे एवं अंतिम दिन के खेल में सतना की टीम ने 3 विकेट से जीत दर्ज कर विजेता बनने का गौरव पाया। उक्त जानकारी देते हुए रीवा डिवीजनल क्रिक्रेट एसोसिएशन के मानसेवी सह सचिव समीर टंडन ने बताया कि फाइनल मैच के तीसरे दिन के खेल में रीवा की टीम ने अपनी दूसरी पारी के स्कोर 7 विकेट पर 192 रनों से आगे बढ़ाया तथा सभी को उम्म्ीद थी कि मजबूत स्थिति मे दिख रही सतना की टीम रीवा के शेष 3 विकेट जल्दी गिराकर मैच को शीघ्र जीतने की चेष्टा करेगी।
141 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे सिद्धार्थ सिंह ने आज भी बल्ले से अच्छे हॉथ दिखाये उनके अलावा रीवा के निचले क्रम के अन्य बल्लेबाजों कप्तान अक्षत गौतम व विराट पांडेय ने भी आक्रामक बल्लेबाजी की जिसकी वजह से रीवा की टीम ने आज 103 रन और जोड़े तथा उनकी दूसरी पारी 295 रनों के योग पर आउट हुई। रीवा की पारी के हीरो रहे उनके बामहस्त बल्लेबाज सिद्धार्थ सिंह जिन्होने 206 गेंदों का सामना करते हुए 34 चौकों की मदद से 173 रनों की दर्शनीय पारी खेली। अक्षत गौतम ने 28 रन तथा विराट पाण्डेय ने 27 नाट आउट रनों की बेहद उपयोगी पारियॉ खेली ।
सतना की ओर से नीलेश मिश्रा तथा ईशान सिंह ने दमखम से गेंदबाजी करते हुये क्रमश: 4 व 3 विकेट लिये, यश बर्मन ने भी 2 विकेट लिये। पहली पारी की 117 रनो की लीड को घटाने के बाद कुल 179 रनों का लक्ष्य सतना के सामने रखा गया। पहला विकेट गिर जाने के बाद ईशान सिंह एवं सतना के श्रेष्ठ बल्लेबाज यथार्थ दीक्षित ने दूसरे विकेट के लिये 81 रनों की साझेदारी कर सतना को ड्राइविंग सीट पर ला दिया। इन दोनो ने शानदार अर्धशतक जमाये पर ईशान सिंह के 51 रन एवं यथार्थ दीक्षित के 53 रनों पर आउट होते ही सतना की टीम दबाव में आ गई व 139 रन बनने तक उनके 7 विकेट गिर गये और यहॉ मैच बराबरी पर आ गया व दोनेा ही टीमे मैच जीतने की स्थिति मे थी पर यहा सतना के अनुज बघेल और यश बर्मन ने काफी सूझ-बूझ भरी बल्लेबाजी की व और कोई विकेट नहीं गिरने दिया व जीत के लिये जरूरी रन बनाकर अपनी टीम को 3 विकेटों की रोमांचक जीत दिला दी।
अनुज बघेल ने नाबाद 25 रन बनाये। रीवा की ओर से मानस पांडेय व अनुज दुबे ने दमदार गेंदबाजी की व दोनो ने 3-3 विकेट लिये। सतना की जीत पर उनकी टीम के कोच पार्थ सिंह ने कहा कि इस जीत में हमारे सभी खिलाडिय़ों का योगदान है पर रीवा ने भी अच्छा संघर्ष किया। फाइनल मैच में बीसीसीआई अंपायर प्रेमशंकर भार्गव के साथ धीरेंद्र शुक्ला अंपायर रहे जबकि मध्यप्रदेश स्टेट पैनल के स्कोरर पवन तिवारी स्कोरर थे। अंतर संभागीय प्रतियोगिता हेतु रीवा की संभागीय टीम के गठन हेतु खिलाडिय़ों के प्रदर्शन को परखने के लिये रीवा संभागीय जूनियर चयन समिति के चेयरमैन सदस्य देवेश शुक्ला एवं अन्य वरिष्ठ खिलाड़ी भी फाइनल मैच के दौरान उपस्थित रहे।
फाइनल मैच के समाप्त होने के बाद मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की मैनेजिंग कमेटी के सदस्य व पूर्व संभागीय खिलाड़ी फैज सिद्यीकी के मुख्य आतिथ्य में विजेता टीम सतना को स्व. विजयपाल विजेता ट्राफी प्रदान की गई व उपविजेता टीम रीवा को उपविजेता ट्राफी प्रदान की गयी व मैच में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले रीवा के सिद्धार्थ सिंह को मैच के श्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरूस्कार दिया गया, साथ ही मैच में सराहनीय प्रदर्शन करने के लिए सतना के यथार्थ दीक्षित, अभिदर्श सिह, नीलेश मिश्रा एवं ईशान सिंह तथा रीवा के अक्षत गौतम, मानस पांडेय व अनुज दुबे की भी सराहना की गई। समापन अवसर पर महेंद्र सिंह, देवेश शुक्ला, एरिल एंथोनी, अजय ंिसंह ÓÓडब्बूÓ आदि उपस्थित रहे ।
०००००००००००००