रीवा। संभाग के एक मात्र संस्कृत महाविद्यालय की ओर प्रशासन भले ही ध्यान न दे रहा हो लेकिन यहां प्रतिभाओं की कमी नहीं है, संस्कृत कॉलेज के स्नाकोत्तर के छात्र ने प्रदेश भर में टॉप का जिले का मॉन बढ़ाया है। छात्र की इस उपलब्धि ने जिले को गौरवांवित किया है। आज के दौर में जहां संस्कृत विषय के साथ अध्ययन के लिए पीछे भाग रहे है वहीं ऐसे महौल में संस्कृत कॉलेज के इस छात्र ने प्रदेश भर में जिले का मॉन बढ़ाकर एक मैसेज संस्कृत के प्रति दिया है।
दीक्षांत समारोह में सम्मानित
बता दें कि शासकीय संस्कृत महाविद्यालय रीवा के छात्र भारतेन्द्र दुबे पिता नागेन्द्र दुबे जो कि जिले के ग्राम खजुहा खुर्द पोस्ट महसांव के रहने वाले है। संस्कृत कॉलेज से एमए विषय शुक्लयजुर्वेद से अध्ययन कर रहे थे। उनके द्वारा वर्ष 2021 की परीक्षा में प्रदेश भर में टॉप किया गया। शुक्रवार को उज्जैन मे महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय में विवि का तीसरा दीक्षांत समारोह था, जिसमें भारतेन्द्र दुबे को मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल व उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा स्वर्ण पदक व आचार्य कि उपाधि प्रदान की गई।
परिजनों व मित्रो ने दी शुभकामनाए
संस्कृत कॉलेज के छात्र भारतेन्द्र दुबे की इस उपलब्धि से उनके परिजनो व ईस्ट मित्रो ने शुभकामनाएं दी। भारतेन्द्र को उनके पिता नागेन्द्र दुबे, माता गनिता दुबे, कॉलेज प्राचार्या डॉ.कल्पना तिवारी सहित मित्र आयुष श्रीवास्तव व अन्य ने शुभमाकनाएं दी है व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
०००००००००००००००