बृजेश मिश्रा, रीवा। रीवा संभाग के लिये पूर्व में खेल चुके दायें हांथ के मध्यम तेज गेंदबाज आदर्श सिंह के द्वारा राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं मे लगातर शानदार खेल का प्रदर्शन करने के परिणामस्वरूप उनको भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की नेशनल क्रिकेट एकेडमी के हाई परफारमेंस कैंप के लिये किया गया है। इसके संबंध में आदेश डायरेक्टर अंतर राष्ट्रीय खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण ने जारी िकए हैं। विदित हो कि आदर्श ने मात्र 13 वर्ष की आयु से क्रिकेट खेलना शुरू किया था। रीवा डिवीजन के कोच एरिल एंथोनी की देख-रेख में उन्होने अपनी गेंदबाजी की क्षमता को दिनों दिन सुधारा व अंतर संभागीय मैचों मेे रीवा की ओर से खेलते हुये बेहतरीन प्रदर्शन किया जिसके कारण सत्र 2018-19 में मध्यप्रदेश की अंडर-19 टीम में उनका चयन किया गया। उस सत्र में उन्होने ने मध्यप्रदेश की ओर से खेलते हुये 5 मैचों मे 25 विकेट हासिल किये। उनके शानदार प्रदर्शन के कारण भारतीय रेल्वे द्वारा उन्हे खेल कोटे से नियुक्ति प्रदान की गयी जिसके कारण वो बाद में मध्यप्रदेश के स्थान पर रेल्वे की ओर से खेलने लगे। 2019-20 के सत्र में आदर्श रेल्वे की अंडर-22 टीम की ओर से खलते हुए कुल 37 विकेट लेने में सफल रहे। 2021-22 के सत्र में भी उन्होने 3 मैचों में 17 विकेट लिये। इस प्रकार उनके द्वारा लगातार किये गये शानदार प्रदर्शन से प्रभावित होकर राष्ट्रीय स्तर के चयनकर्ताओं के द्वारा उन्हे अंडर-22 आयु वर्ग में देश के श्रेष्ठ 44 खिलाडिय़ों के लिये आयोजित होने वाले हाई परफारमेंस कैंप के लिये किया गया है। यह कैंप मैसूर में 11 जुलाई से 4 अगस्त 2022 के बीच आयोजित किया जावेगा। रीवा डिवीजन के पूर्व खिलाड़ी आदर्श के चयन पर आरडीसीए के अध्यक्ष नागेंद्र सिंह व सचिव कमल श्रीवास्तव सहित समस्त पदाधिकारी, सदस्य , पूर्व व वर्तमान खिलाडिय़ो सहित खेल प्रेमियों ने आदर्श की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये उन्हे शुुभकामनाएॅ दी गयी है। आदर्श सिंह ने दूरभाष पर बताया कि उनकी सफलता के पीछे कड़ी मेहनत के साथ-साथ अपने माता-पिता, परिजनो, प्रशिक्षकों एवं रीवा डिवीजनल क्रिकेट एसोसिएशन एवं रेलवे क्रिकेट प्रशासन का भी आभार व्यक्त किया है क्योंकि इनके आशीर्वाद, सहयोग एवं मार्गदर्शन के कारण ही आज यह अवसर मिला है जिसका मै पूर्ण लाभ उठाउंगा ।
००००००००००००