रीवा। स्थानीय विश्वविद्यालय स्टेडियम मे मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के निर्देशानुसार रीवा डिवीजनल क्रिकेट एसोसिएशन की अंतरजिला क्रिकेट प्रतियोगिता(अंडर-22) के 4 दिवसीय फाइनल मैच के चौथे एवं अंतिम दिन के खेल मे रीवा की टीम ने अपने दोनो स्पिनरों अधीर प्रताप सिंह एवं सौम्य पाण्डेय की घातक की सहायता से सतना को 494 रनों के विशाल अंतर से पराजित कर प्रतियोगिता पर अपना कब्जा जमाया। यह जीत एक रिकार्ड है क्योंकि अंतरजिला प्रतियोगिता में कोई भी टीम इतने ज्यादा रनों के अंतर से पहले कभी नहीं हारी है।
उक्त जानकारी देते हुए रीवा डिवीजनल क्रिकेट एसोसिएशन के मानसेवी सह सचिव अरूण शुक्ला के द्वारा बताया गया कि आज मैच के चौथे एवं अंतिम दिन के खेल में 617 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य के समाने सतना की टीम ने अपनी दूसरी पारी को पिछले दिन के स्कोर 1 विकेट पर 6 रनों से आगे बढ़ाना शरू किया तथा आज सतना के बल्लेबाजों से एक जुझारू खेल की उम्मीद की जा रही थी पर हुआ इसके एकदम विपरीत। रीवा के आफ स्पिनर अधीर प्रताप सिंह एवं बामहस्त स्पिनर सौम्य पाण्डेय आज खेल शुरू होते ही कहर बनकर सतना के बल्लेबाजों पर टूट पड़े व सुबह से विकेट गिरने का पतझड़ लगा दिया जिसके कारण सतना की दूसरी पारी बिना किसी प्रतिकार के 35 ओवरों मे मात्र 122 रन बनाकर आउट हो गयी। मयूर पटेल ने सर्वाधिक 33 रन बनाये। अधीर ने 41 रन देकर 5 विकेट लिये जबकि सौम्य पाण्डेय ने 55 रन देकर 5 विकेट लिये तथा पूरे मैच में अधीर ने 9 एवं सौम्य ने 8 विकेट लेकर अपनी धाक जमाई। इस प्रकार रीवा ने उम्मीद से मुताबिक 494 रनों से रिकार्ड जीत दर्ज कर चैंपियन बनने का गौरव पाया। फाइनल मैच में बीसीसीआई अंपायर प्रेमशंकर भार्गव के साथ मध्यप्रदेश स्टेट पैनल के अंपायर कमलेश शुक्ला के द्वारा अंपायर का दायित्व निभाया गया, जबकि मध्यप्रदेश स्टेट पैनल के स्कोरर पवन तिवारी स्कोरर रहे।
विजेताओं को किया पुरस्कृत
फाइनल मैच के समाप्त होने के बाद मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की मैनेजिंग कमेटी के सदस्य, रीवा डिवीजनल क्रिकेट एसोसिएशन के मानसेवी ट्रेजरार एवं रीवा संभाग के पूर्व खिलाड़ी फैज सिद्यीकी के मुख्य आतिथ्य में विजेता टीम रीवा एवं उपविजेता टीम सतना को पुरूस्कार स्वरूप ट्राफियॉ प्रदान की गई। इस अवसर पर मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों कप्तान अमरजीत यादव, पंकज राठौर, रोहित गुप्ता, अधीर प्रताप सिंह, सौम्य पाण्डेय सभी रीवा एवं सतना के आसिफ खान एवं मयूर पटेल को सम्मानित भी किया गया। मुख्य अतिथि फैज सिद्यीकी ने दोनो टीमो को बधाई देते हुए राय दी कि कभी छोटे लक्ष्य से संतुष्ट नहीं होना चाहिए उन्होने मैच में शतक लगाने वाले तीनों बल्लेबाजों को भी कहा कि शतक के बाद आपको दोहरा शतक बनाने का लक्ष्य रखना चाहिये था क्योकि आप सबके अच्छे प्रदर्शन से ही हमारे संभाग की टीम का प्रदर्शन अच्छा होगा।
यह रहे मौजूद
समापन के अवसर पर संभागीय चयनकर्ता प्रदीप शुक्ला, देवेश शुक्ला, अजय सिंह ‘डब्बूÓ, महेंद्र सिंह, सतना के कोच पार्थ सिंह , जीतेंद्र गप्ता, एरिल एंथोनी, ख्ुादा बख्श एवं रोहित सिंह सहित वरिष्ठ अंपायर विजय बाजपेयी आदि उपस्थित रहे।
००००००००००००००