रीवा। रीवा के ख्यातिप्राप्त तेज गेंदबाज कुलदीप सेन जिनका चयन माह अगस्त मे खेले गये एशिया कप में भारत के नेट गेंदबाज के रूप मे किया गया था। एशिया कप के दौरान नेट में उनके द्वारा की गयी प्रभावशाली गेंदबाजी के परिणाम स्वरूप राष्ट्रीय चयनकर्ताओं उनका चयन भारत A16 सदस्यीय टीम में किया है। भारत A की ये टीम न्यूजीलैंड A टीम के खिलाफ 22 सितंबर से चेन्नई के एमएम चिदंबरम स्टेडियम में 3 एक दिवसीय मैच खेलेगी। इस शानदार सूचना से रीवा के खेल प्रेमी उत्साहित हैं। कुलदीप जो इन दिनों रीवा में रहकर रीवा की संभागीय टीम के साथ मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की स्व.जेएन भाया अंतरसंभागीय टी-20 मैचों में भाग लेने हेतु अभ्यास कर रहे थे, अब चेन्नई के लिये रवाना हो रहे हैं।
विदित हो कि कुलदीप का कैरियर काफी संघर्षपूर्ण रहा है और उन्होने अपने कठिन परिश्रम के द्वारा आज ये श्रेष्ठ उपलब्धि प्राप्त की है । कुलदीप ने बताया कि एशिया कप के दौरान उन्हे काफी अनुभव प्राप्त हुआ तथा भारत के सभी वरिष्ठ खिलाडिय़ों के द्वारा कई महत्वपूर्ण सु-हजयाव भी दिये गये। जो आगे बहुत काम आयेंगे । उन्होने कहा कि मेरा लक्ष्य देश के लिये अंतराष्ट्रीय मैच खेलना है और मै इसके लिये पूरा प्रयास करूंगा व अपने प्रदर्शन से रीवा संभाग , मध्यप्रदेश व भारत का सम्मान ब-सजय़ाने की कोशिश करूंगा। उन्होने कहा कि माता-ंउचयपिता, कोच , आरडीसीए एवं शुभचिंतको के प्रति कृतज्ञता प्रकट की है। इस अवसर पर आरडीसीए के अध्यक्ष नागेंद्र सिंह ने कहा कि कुलदीप दिनों दिन उन्नति कर रहे है और आज वो भारत ÓÓएÓÓ की टीम मे चयनित हुये है तो कल अवश्य भारत प्रमुख टीम का सदस्य बनेंगे। मै उन्हे उज्जवल भविष्य के लिये बधाई देता हूॅ कि वो अपने खेल से
विन्ध्य का गौरव ब-सजय़ाते रहें ।
सचिव कमल श्रीवास्तव ने कहा कि कुलदीप ने लगातार प्रगति की है तथा आज भारत ÓÓएÓÓ की टीम मे चयनित होना उनकी अभी तक की सबसे वड़ी उपलब्धि है और अब वो भारत की प्रमुख टीम के द्वार पर खड़े हैं। कुलदीप को गेंदबाजी की बारीकियॉ सिखाने वाले उनके प्रारंभिक गुरू व संभागीय क्रिकेट कोच एरिल एंथोनी ने
कहा कि कुलदीप के कैरियर के हिसाब से ये समय सबसे महत्वपूर्ण है व उन्हे इस समय पूरी लय और एकाग्रता के साथ गेंदबाजी करनी होगी अगर वो ऐसा करने मे सफल रहे तो बहतु जल्दी वो देश के लिये खेलेंगे मुझे विश्वास है कि कुलदीप इस कसौटी पर खरे उतरेंगे। इनके अतिरिक्त आरडीसीए के चेयरमैन केके सिंह, उपाध्यक्ष राजीव खन्ना, कांतदेव सिंह व अभय श्रीवास्तव, सह सचिव समीर टंडन, अरूण शुक्ला, कोषाध्यक्ष फैज सिद्यीकी, संभाग के पूर्व
वरिष्ठ खिलाड़ी जयंत खन्ना, संजय सिंह ÓÓटीटूÓÓ (पटना हाउस) ,राजेश शुक्ला, फरीद खान,
शैलेंद्र पाण्डेय, प्रभाकर सिंह, अनुराग सेठी, महेंद्र ंिसह, अभिनव भट्ट ,शकील खान,
अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के निदेशक डा0 महेशचंद्र
श्रीवास्तव , रीवा क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मुकेश श्रीवास्तव, संभागीय चयनकर्ता , वासुदेव सिंह,
प्रदीप शुक्ला, देवेश शुक्ला, सुधाकर शुक्ला, कुश पाण्डेय, अजय सिंह टूनामेंट कमेटी के
चेयरमैन इंजी. राजेंद्र शर्मा महाराजा स्कूल के चेयरमैन व आरडीसीए सदस्य देवेंद्र सिंह, सहित
अन्य पूर्व खिलाड़ी चंदू ख्ुाशलानी डी0 दीपक कपूर, महेंद्र सिंह, वरिष्ठ अंपायर विजय
बाजपेयी, क्यूरेटर खुदा बख्श, ट्रेनर आशीष मिश्रा, बी0सी0आई0 अंपायर प्रेमशंकर भार्गवएवं स्कोरर धीरेंद्र सिंह चौहान, अंपायर राकेश कुमार बसंत, धीरेंद्र शुक्ला, कमलेश शुक्ला, अजय अवस्थी, डा0 संजीव मिश्रा, तारिख खान, राहुल शर्मा, डा0 गायत्री शुक्ला, अमित शर्मा, प्रवीण सिंह नन्हे, पवन तिवारी, जीतेंद्र गुप्ता, क्षितिज तिवारी, रोहित सिंह, विकास सिंह, राजेश साकेत सहित जिला क्रिकेट सघों सतना व सीधी के सचिव आनदं सिंह,उपेंद्र सिंह व
सिंगरौली जिला क्रिकेट संघ के सह सचिव पुरूषोत्तम सिंह आदि ने भी अपनी अपनी
शुभकामनाएॅ प्रेषित की हैं।