रीवा। जिले की बेटियो सहित बहुऐ भी विभिन्न क्षेत्रों में परचम लहरा जिले का मान बढ़ा रही है, इसी कड़ी में रीवा की बहू ने प्रदेश भर में टॉप कर जिले का मान बढ़ाया है। उन्होंने आयोजित एमडी की परीक्षा में पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान अर्जित किया है। यह परीक्षा नवंबर माह में आयोजित की गई थी।
भोपाल में कर रहीं पढ़ाई
जानकारी के मुताबिक रीवा जिले के ग्राम अमहा रामरतन के रहने वाले इंद्रशंकर पाठक की बहू खुशबू पांडेय(पाठक) जो कि मप्र मेडिकल साइंस विश्वविद्यालय जबलपुर एमपी से संबंद्ध पंडित केएलएस आयुर्वेद कॉलेज भोपाल से एमडी (रोग निदान आयुर्वेद) में अध्ययनरत हैं, विवि द्वारा आयोजित नवंबर 2021 में परीक्षा में प्रदेश भर में प्रथम स्थान अर्जित किया है। उन्होंने 600 अंको की इस परीक्षा में कुल 495 अंक अर्जित किए है जो प्रदेश भर में सबसे अधिक थे।
मिल रही शुभकामनाएं
खुशबू ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने परिजनो, गुरुजनो सहित ईष्ट मित्रों को दिया है। बतादें कि खुशबू की इस उपलब्धि पर उनके पिता सुशील पांडेय, माता सावित्री पांडेय, सास केशकांति पाठक, ससुद इंद्रशंकर पाठक सहित पति वीरेन्द्र पाठक व पाठक परिवार के समस्त सदस्यों सहित रिश्तेदारों ने शुभकामनाएं दी है व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
०००००००००००००००