रीवा। देश की सेवा के लिए विंध्य क्षेत्र के कई सपूतों ने अपना विशेष योगदान दिया है, समय-समय पर इनके विशेष योगदान ने विंध्य क्षेत्र का मान बढ़ाया है। इसी क्रम में विंध्य की माटी के सपूत रीवा के रहने वाले भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट जरनल उपेन्द्र द्विवेदी ने जिले को एक बार फिर गौरवांवित किया है, यह रीवा के लिए ऐतिहासिक गौरवशाली क्षण है। बता दें कि लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी को नए उत्तरी सेना कमांडर के रूप में नियुक्त किया गया है। वह वर्तमान में थल सेनाध्यक्ष हैं और जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में लेफ्टिनेंट जनरल वाईके जोशी का स्थान लेंगे। संचार सूत्रों के द्वारा इस बात की अधिकारिक घोषणा होते ही रीवा जिले सहित पूरे विंध्य क्षेत्र में खुशी की लहर है। बता दें कि हाल ही में नवंबर 2021 में भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट जरनल उपेन्द्र द्विवेदी को अति विशिष्ट सेवा सम्मान से राष्ट्रपति रामनाथ कोविद द्वारा सम्मानित कर प्रदान किया गया था, अब इसके बाद लेफ्टिनेंट जनरल को मिली इस उपलब्धि के यह क्षण विंध्य के लिए काफी गौरव भरा है, एक बार फिर लेफ्टिनेंट जरनल की इस उपलब्धि ने पूरे विंध्य क्षेत्र को गौरवांवित किया है। बीच में इन्हें सेना के उप प्रमुख का कार्यभार सौंपा गया था, जिसके बाद इनको अब यह नई उपलब्धि मिली है।
सैनिक स्कूल के रहे हैं छात्र…
गौरव का विषय यह भी है कि लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी रीवा के सैनिक स्कूल के छात्र है। परिजनों के अनुसार इनकी प्रारंभिक शिक्षा अंबिकापुर छत्तीसगढ़ में हुई, पांचवी के बाद इन्होंने सैनिक स्कूल में दाखिला लिया और वर्ष 1981 में पासआउट हुए। लेफ्टिनेंट जरनल उपेन्द्र द्विवेदी मेडिकल कॉलेज पूर्व डीन डॉ.पीसी द्विवेदी के अनुज है।
खाते में कई बड़ी उपलब्धियां…
लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी को कई विशेष उपलब्धियों से नवाजा गया है, जम्मू एवं काश्मीर राईफल्स बटालियन के भी कमाडिंग अफीसर रह चुके है। आपने इन्स्पेक्टर जनरल असम राइफल्स मणिपुर, अतिरिक्त डायरेक्टर जनरल सेना मुख्यालय के पद को भी सुशोभित किया है। यूनाइटेड नेशन्स के साथ सोमालिया (अफ्रीका) में भी उन्होने भारतीय सेना का प्रतिनिधित्व किया है। यूएस आर्मी वार कॉलेज वाशिंगटन (अमेरिका) से उन्होने विशेष प्रशिक्षण प्राप्त किया है। सैशल्स देश के वे सैन्य सलाहकार के पद मे भी वे कार्य कर चुके है।
दी जा रही शुभकामनाएं
लेफ्टिनेंट जरनल उपेन्द्र द्विवेदी की इस उपलब्धि पर टीआरएस कॉलेज प्राध्यापक डॉ.अमित तिवारी सहित डा. दीपक द्विवेदी, डा. अनामिका द्विवेदी, डा.प्रमोद पाठक, डॉ.अतुल सिंह, एसडीओ आनंद सिंह सहित परिवार के सभी सदस्यो व सहपाठियों ने विशेष प्रसन्नता व्यक्त की है। डॉ.अमित तिवारी की माने तो वे सैनिक स्कूल रीवा के गौरवशाली छात्र रहे है। निश्चित ही उनकी इस उपलब्धि से रीवा सहित पूरा विंध्य क्षेत्र गौरवांतिव हुआ है। विन्ध्य की धरा सम्मानित हुई है।
००००००००००००००००