रीवा। सोमवार की सुबह केंद्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते रीवा पहुंचे। भाजपा द्वारा जमकर स्वागत किया गया। केंद्रीय मंत्री ने विभीन्न योजनाओं की समीक्षा की। केंद्रीय मंत्री मीडिया से भी रूबरू हुए और मीडिया से बातचीत के दौरान राजनिवास रेप कांड को लेके भी सवाल किए गए। जब पूंछा गया कि इस कांड में भाजपा सरकार के मंत्री की भी भूमिका चर्चाओ में है और उनका नाम या रहा है तो जबाब में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वैसे तो यह बात उनकी जानकारी में नही है कि ऐसा कुछ है लेकिन जो भी दोसी होंगे उन पर उसी प्रकार से कार्यवाही होगी जिस प्रकार से अन्य आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही होगी। सीएम के कॉमेंट को लेके पूंछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि राजनिवास सरकारी संम्पत्ति है जिस पर हर एक जन का अधिकार है। लेकिन जो गलत घटना वह हुई है उसकी जांच चल रही है और हर दोसी पर कार्यवाही होगी। उनके इस बयान के बाद मन जा रहा है कि यदि मंत्री की भूमिका इस मामले में साफ हो जाती है तो उन पर भी बड़ी कार्यवाही केंद्र स्तर से होगी।