सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा। जिले के बहुचर्चित राजनिवास रेप कांड में मामला फिलहाल पूरी तरह से नही सुलझा हैं। मामले को लेके एक बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं। शुरू से ही राजनिवास के कमरा नंबर 4 का अलॉटमेंट सवालों में है। पुलिस ने जहाँ एक तरफ अंशुल मिश्रा को हिस्ट्रीशीटर के नाम से रूम बुक कराने के सहयोग में गिरफ्तार किया हैं वही देश के बड़े अखबार ने रूम अलोटमेन्ट के डिटेल्स सांझा करते हुए एसडीएम अनुराग तिवारी सत्कार अधिकारी द्वारा रूम बुक किये जाने को लेके खुलासा किया है। हालांकि अनुराग तिवारी ने साफ तौर पर कहा है कि उन्होंने रूम नही बुक कराया, हिस्ट्रीशीटर ने पहले से ही कब्जा जमा रखा था फिर भी राजनिवास से अखबार को मिली डिटेल्स में एसडीएम द्वारा ही रूम बुक करने के लिए दूरभाष में आदेशित किये जाने की जानकारी दी गई है। बता दें कि एसडीएम द्वारा भले आदेशित किया गया हो लेकिन मामले में शुरू से ही यह कहा जा रहा था कि एसडीएम जानबूझकर किसी हिस्ट्रीशीटर के नाम रूम बुक नही करेंगे इसमें जरूर ही कोई राजनैतिक संरक्षण है, चर्चाएं जब और बढ़ गई जब पुलिस ने अंशुल मिश्रा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया वह भी रूम बुक के सहयोग को लेके। कई दिनों से चल रही चर्चाओ पर विराम लगते हुए देश के बड़े अखबार ने खुलासा किया कि यह अलॉटमेंट भाजपा सरकार के मंत्री के इशारे पर हुआ था, जो 2 वर्ष पूर्व कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में आये थे, जिसके बाद से कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए मंत्रियों के नाम पर चर्चाएं हन लगी।
इन चर्चाओ में रीवा के प्रभारी मंत्री बिसाहुलाल सिंह को लेके भी चर्चा हो रही थी कि इनके इशारे पर राजनिवास में रूम अलॉटमेंट हुआ। हालांकि इसको लेके कोई प्रमाण नही मील हैं लेकिन रविवार को प्रदर्शन के दौरान आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने भी प्रभारी मंत्री बिसाहुलाल सिंह पर रूम अलॉटमेंट के लिए आरोप लगाए व दावा किया कि इनके द्वारा ही रूम बुक कराया गया और इसी राजनिवास के कमरा नंबर 4 को महंत सीताराम दास का दुष्कर्म स्थल बना दिया गया। हालांकि यह आरोप कितने सही हैं कितने गलत लेकिन फिलहाल मामले सबसे बड़ी जिज्ञासा इसी बात को लेके है कि आखिर किसके इशारे पर रूम अलॉटमेंट हुआ। आम आदमी पार्टी ने सीएम शिवराज सिंह चौहान से मांग की है कि वह प्रभारी मंत्री से इस्तीफा मांगे।