भोपाल। प्रदेश में जल्द ही स्नातक और स्नाकोत्तर के छात्रों को बड़ा फायदा होगा, अब प्रदेश भर के सरकारी कॉलेजों में 17 रोजगार मूलक कोर्स संचालित किए जाएंगे। जिससे स्थानीय उद्योगों की आवश्यकता अनुसार इन कोर्सो में प्रवेश दिलाया जाएगा और छात्रों को को रोजगार से जोडऩे की तैयारी की जा रही है। दरअसल इसकी घोषणा उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने हाल ही में किया है। उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा है कि प्रदेश के राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद द्वारा ए और ए ग्रेड प्राप्त महाविद्यालय में 15 सर्वाधिक रोजगार मुल्क पर्यटन पाठ्यक्रम को शुरू किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि यह नवीन शिक्षा नीति युवाओं के लिए काफी फायदेमंद होगी और इसमें युवाओं को विषयों के अतिरिक्त अन्य रुचि के विषयों के सलेक्ट करने की भी आजादी दी गई है, इसके साथ ही साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए सतत प्रयास भी किए जा रहे है। उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि कई विश्वविद्यालय द्वारा स्थापित अध्ययन केंद्रों में भी उद्योग और पर्यटन जैसे विषयों को भविष्य में जोडकर विस्तार किया जाएगा। छात्रों को उद्योग और पर्यटन क्षेत्र में मांग के अनुरूप तैयार करने की व्यवस्था मध्य प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा की जा रही है।
उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने कहा कि आज रोजगार मूलक कोर्स और वोकेशनल कोर्स युवाओं की एक बड़ी अवश्यकता है। ज्यादा से ज्यादा छात्र रोजगार मूलक कोर्स को पढ़कर आगे की भविष्य के लिए तैयार होते हैं क्योंकि उन्हें नोकरी प्लेसमेंट मिल सके और तकनीकी रूप से वह सुदृढ़ हो सके। जानकारी के मुताबिक 17 नवीन कॉलेज और 56 नवीन संकाय सहित 11 महाविद्यालय में स्नातकोत्तर विषय प्रारंभ किए जाने के लिए प्रस्ताव वित्त विभाग को भेज दिया गया है।