सीधी। जिले में दुष्कर्म के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं, आलम यह है कि आए दिन मामले थाने पहुंच रहे हैं। ऐसा ही एक मामला शुक्रवार को प्रकाश में आया है, जिसमें जिले के युवक ने कटनी से लड़की को पहले बुलाया और फिर उसके साथ रेप किया और उसे रास्ते में धमकाते हुए छोड़ भाग गया। डरी-सहमी युवती ने 100 डॉयल को फोन किया और फिर उसके साथ थाने गई। जहां उसने पूरी आप बीती पुलिस को बयां की है। आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की धारा सहित एसटी-एससी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
क्या है मामला…
पीडि़त युवती ने पुलिस को बताया कि दो माह पहले सीधी जिले के चुरहट निवासी मुनि पांडे के साथ फोन पर बात शुुरु हुई थी। युवक युवती को लगातार फोन करने लगा व बातचीत इतनी बढ़ी की दोनो में प्यार हो गया। फिर मुनि ने युवती को चुरहट आने की बात कही, जहां मिलने के लिए कहा जिसके बाद युवक के बुलाने पर मंगलवार को युवती कटनी से रीवा पहुंची। पुराने बस स्टैंड में दोनों की मुलाकात हुई। इसके बाद मुनि युवती को अपने साथ चुरहट ले आया। युवती ने बताया कि रात के करीब 9 बजे वह मुनि के साथ चुरहट बाइपास के एक खाली घर में पहुंची। जहां मुनि ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद नदी के पुल के पास ले जाकर छोड़ दिया।
UPDATE: सिटी कोतवाली एएसआई कामता सिंह ने की थी महिला से की थी ‘गंदी बात, एसपी ने किया निलंबित, वृद्ध से मारपीट करने वाला लौर थाने का आरक्षक अनंत शर्मा भी संस्पेंड…
धमकी देकर भागा आरोपी
बताया गया कि युवक ने उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद उसे वापस लौटने की बात कही और आधे रास्ते में उसे छोड़ा और जाते वक्त धमकी देकर गया कि यदि घटना के संबंध में किसी को बताया तो जान से मार दूंगा। मुनि के जाने के बाद युवती ने डायल 100 को फोन किया। पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को चुरहट थाने ले गई। जहां उसने पूरी आपबीती पुलिस को बताई।
००००००००००००