सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
सतना। सतना के कोलगवां थाना क्षेत्र में मैरिज गार्डन के पास मिले अज्ञात शव से हड़कम्प मच गया। युवक की शिनाख्त होने के बाद पता चला की वह रविवार से गायब है। जानकारी के मुताबिक कोलगवां थाना क्षेत्र के टिकुरिया टोला स्थित परिणय मैरिज गार्डन के पास सोमवार की दोपहर एक युवक का शव निर्वस्त्र पड़ा मिला।
जब जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि मृतक की शिनाख्त मंटू समुंदर पिता छेदीलाल समुंदर 32 वर्ष निवासी नगर निगम कॉलोनी डालीबाबा का शव है।उसके हाथ और पीठ पर धारदार हथियार से चोट के निशान बॉडी में हैं। आशंका है कि मंटू की हत्या की गई है।
बताया जाता है कि मंटू रविवार की रात से गायब था। वह रात में घर नहीं आया तो मां ने तलाश शुरू की लेकिन कहीं कुछ पता नही चला। सोमवार की दोपहर लगभग 2 बजे उसके पड़ोसी रवि के पास किसी दुकानदार का फोन आया, जिसमें उसने मंटू के मैरिज गार्डन के पास पड़े होने की जानकारी दी।
जब परिजन वहां पहुंचे तो मंटू मृत पड़ा था, उसकी पीठ और हाथ पर धारदार हथियार से चोट के निशान थे और कपड़े भी गायब थे।
सूचना पर पहुंची कोलगवां थाना पुलिस ने पंचनामा बना कर शव का पीएम कराया और तफ्तीश शुरू कर दी। परिजनों ने आशंका जताई कि मंटू की हत्या की गई है। पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
000000