रीवा। घर मे चल रही समस्याओं के चलते मानसिक रूप से परेशान युवती गुस्से में घर से बाहर निकल गई और वापस नही लौटी। पहले तो परिजनों ने सोचा कि वह आस पास ही किसी सहेली के पास गई होगी लेकिन जब वह कुछ घण्टो तक वापस नही लौटी तो परिजन परेशान हो उसे ढूढने लगे। जब युवती नही मिली तो संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। जानकारी के मुताबिक चोरहटा थाना क्षेत्र के नई बस्ती खैरा निवासी शिखा झंझोट उम्र 23 वर्ष बीते 7 अप्रैल को घर से अचानक नाराज होकर निकल गई जिसके बाद वापस नही लौटी।
परिजनों के मुताबिक चूंकि उसने घर से निकलते वक्त चप्पल तक पैर में नही पहने तो परिजनों को लगा कि वह आस पास ही गई होगी। परिजनों की माने तो तोता कलर का सलवार सुट पहने हुए घर से निकली है। फिलहाल परिजन युवती की तलाश कर रहे है और पुलिस भी युवती की तलाश में जुटी हुई है। वही परिजन युवती की तलाश को लेके हर संभव प्रयास कर रहे हैं परिजनों ने इसको लेके इनाम की भी घोषणा की है। युवती के पिता नगर निगम रीवा में पदस्थ हैं जिस किसी को भी इस युवती के सम्बंध में जानकारी मिलती हैं वह इसकी जानकारी परिजनों तक पहुंचाए।