सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा। मार्तण्ड क्रमांक 2 स्कूल 9वीं की छात्रा से अश्लील बातें करने वाला प्राचार्य अब सलाखों के पीछे है। वायरल हुई ऑडियो के बाद एसपी नवनीत भसीन के आदेश पर पुलिस ने छात्रा को खोज निकाला। छात्रा के बयान के आधार पर केस दर्ज किया गया और फरार प्राचार्य के ठिकानों में लगातार दबिश दी गई। जिसके बाद प्राचार्य को पकड़ जेल भेज दिया गया। मीडिया से छात्रा ने आपबीती बयां की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक…
मैं रीवा की रहने वाली हूं। उन दिनों मेरे पेपर स्टार्ट होने वाले थे, जब भी मैं स्कूल पहुंचती तो प्रिंसिपल अमरेश सिंह मुझे देखा करते थे। बोलते थे बहुत दिनों से मेरी नजर तुम पर थी। जिस दिन मेरा पहला पेपर था उस दिन मुझे ऑफिस बुलाए और धमकी देने लगे कि मेरे साथ चलो…मैं जो बोलूं वो करो, नहीं तो तुम्हें बदनाम कर दूंगा। हर जगह तुम्हारी झूठी खबर फैला दूंगा और बदनाम करके TC दे दूंगा। इसलिए मेरी बात मानो और मेरे साथ गोविंदगढ़ के जंगल में चलो। मेरे साथ होटल चलो। जब-जब बुलाऊं तब-तब मिलो, नहीं तो ठीक नहीं होगा। प्रिंसिपल ने बोला तुम अकेले घर आती-जाती हो, तुम्हें बदनाम करके जान से मरवा दूंगा। अगर किसी को बताने की कोशिश की तो बदनाम कर दूंगा। तब मैं सर के दबाव में आकर बोली कि ठीक है। लेकिन मैं उनके बुलाने पर जाती नहीं थी। इसी दौरान पता नहीं सर को कहां से मेरा मोबाइल नंबर मिल गया। सर फोन करके धमकी देने लगे कि तुम क्यों नहीं आई। तुम जानती नहीं हो तुम्हें कलंकित करके बदनाम कर दूंगा। पेपर के बाद तुम कक्षा में ही रूकना, मैं आउंगा तुम्हारे पास, तुम संतुष्ठ करना मेरे को। मैं तुम्हारे नंबर बढ़वा दूंगा। टॉप करोगी, अगर मेरी बात नहीं मानी तो बर्बाद कर दूंगा। तुम्हारे घर वालों को बोल दूंगा कि लड़की ही गलत है, इसलिए मेरी बात मानो। 10 अप्रैल को मेरे घर आए मैं बोली की मैं घर पर अकेली हूं तो बोले कि दरवाजा खोलो। मैंने मना किया तो बोले कि तुम्हारे मम्मी-पापा से बात किया हूं। तब मैंने दरवाजा खोल दिया। एक कोरे कागज पर साइन करवाए। मैं साइन करने से मना कर रही थी तो बोले कि साइन नहीं करोगी तो जान से मरवा दूंगा। इसके बाद मैने साइन कर दिया।