रीवा। पूर्व आयुक्त नगर निगम रीवा हरभजन सिंह के प्रयासों से शुरु आयोजित की जा रही है महाराजा मार्तड सिंह जू-देव फुटबाल प्रतियोगिता का रंगारंग आगाज रविवार को टीआरएस कॉलेज के मैदान में हुआ। बतौर मुख्य अतिथि सिरमौर विधायक माननीय दिव्यराज सिंह मौजूद रहे और अध्यक्षता पूर्व विधायक निपेंद्र सिंह ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व पूर्व प्रोफेसर आमिर उल्लाह खान मौजूद रहे। मुख्य अतिथि विधायक दिव्यराज सिंह ने मैदान में पहुंचकर खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया एवं फुटबॉल को किक करके मैच का शुभारंभ किया। उद्घाटन मैच रीवा और सतना के बीच खेला गया जिसमें रीवा 4-1 गोल से विजय रही। सिरमौर विधायक दिव्यराज सिंह ने खिलाडिय़ों का उत्साह वर्धन किया और कहा कि हार-जीत खेल में आम है लेकिन हमेशा इससे नया सीखने को मिलता है इसलिए अपनी कमियों को दूर आगे बढऩे का प्रयास करना चाहिए, हार से निराश न हो और जीत से कभी घमंड नहंी करना चाहिए। कहा कि रीवा जिले में महाराज साहब के नाम से आयोजित प्रतियोगिता को बहुत सराहना की एवं आगामी वर्ष में इस प्रतियोगिता को राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के रूप में आयोजित की जाएगी। आयोजन समिति के संरक्षक पूर्व नगर निगम आयुक्त हरभजन सिंह पोल्ले एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष पूर्व खेल अधिकारी विक्रम सिंह मुख्य अतिथि का माल्यार्पण से स्वागत किया गया। प्रतियोगिता का प्रतिवेदन पूर्व ननि आयुक्त हरभजन सिंह ने प्रस्तुत किया गया, उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में रीवा, सतना, सीधी एवं अन्य जिले की सशक्त टीमें भाग ले रही है।
———–
शोक सभा का आयोजन
बता दें कि प्रतियोगिता के समापन के बाद मैच के पश्चात सभी अतिथि एवं खिलाडिय़ों ने 2 मिनट का मौन रखकर मेडिसिल विशेषज्ञ डॉ.एके तिवारी, गिरीश सिंह, गिरीश पाठक, शिवेंद्र सिंह आदि लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
यह रहे मौजूद
मैच के मुख्य निर्णायक विनोद शुक्ला, बृजभान रावत, शुभम वर्मा मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन कीड़ा भारती के संयोजक मोहनलाल शुक्ला ने किया। उक्त अवसर पर मोहन सिंह बुंदेला, हिम्मत सिंह, रहमान हुसैन उस्मानी, अखंड प्रताप सिंह, इंद्रभान द्विवेदी, राजेंद्र सिंह, वीरभद्र स्पोटिंग क्लब के पूर्व खिलाड़ी छोटे खान, पंकज सिंह पंकु, आबिद अंसारी, लाल गुलाब, अमित सिंह, साहफूज खान, राजू वर्मा, मोहन लाल अग्निहोत्री, ईश्वर दीन कुशवाहा, जिला फुटबॉल संघ के सचिव मोहम्मद कासिम खान, अब्दुल करीम, सलीम अंसारी, जय मिश्रा, अत्ताउल्लाह खान, प्रशांत सिंह, आयुष रजक, आर्यन पटेल, आदि लोग मौजूद रहे। सोमवार को पहला मैच नईगढ़ी विरुद्ध मेड इंडिया के बीच दोपहर 2 बजे दूसरा मैच समय 3.30 बजे से टीआरएस विरुद्ध गोविंदगढ़ के बीच खेला जाएगा।
००००००००००००००००