सतना। नगर निगम चुनाव में गलत मतगणना हुई है! ऐसा हम नही अब चर्चाओ में कहा जाने लगा हैंम हालांकि यह चर्चाएं लोंगो के बीच की हैं इसको लेके कोई शिकायत नही हुई है लेकिन सतना नगर निगम चुनाव में आये एक मामले के बाद यह चर्चाएं शुरू हुई। सतना नगर निगम में एक वार्ड में मतगणना फिर से होने के बाद एक प्रत्यासी के जीत में अंतर आया है।हालांकि इससे चुनाव परिणाम पर कोई फर्क नहीं पड़ा है, लेकिन मतगणना के दौरान हुई गलती और लापरवाही जरूर प्रमाणित तौर पर सामने आई है। इसलिए अब कहा जाने लगा कि महापौर और अन्य वार्ड के पार्षदी चुनाव में यह लापरवाही हो सकती है।
नगर निगम सतना के वार्ड नंबर 21 से भाजपा के टिकट पर पार्षद निर्वाचित हुए गोपी गेलानी को जिस दिन जीत का प्रमाण पत्र जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर अनुराग वर्मा ने दिया था उस दिन वे सिर्फ 34 वोटों से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जितेंद्र गावरी जित्तू से विजयी हुए थे। उस दिन तक गोपी को 1255 और जितेंद्र को 1221 वोट ही मिलने की गणना और टेबुलेशन हुआ था। लेकिन जब उन्होंने कुल मतदान व मतगणना के वोट को लेके सवाल उठाया तो दोबारा हुई जांच में अब गोपी के वोटों की संख्या बढ़ कर 1475 हो गई है, जबकि जितेंद्र 1221 पर ही सीमित रह गए हैं। अब 254 वोटों से चुनाव जीत गए हैं।