सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा। नगर पालिक निगम महापौर अजय मिश्रा बाबा द्वारा चुनाव के पहले किए गए वादे अनुसार शहर के विकास कार्य को प्राथमिकता देते हुए अपने दो माह के कार्यकाल को पूरा किया है। उनके द्वारा इस दो माह के कार्यकाल में करीब 120 विकास कार्यो के टेंडर कराए गए हैं, जिनकी लागत करीब 195 करोड़ से अधिक है।
READ ALSO-Rewa: भाजपा विधायक के बेटे ने SGMH में किया हंगामा!डॉक्टरों पर हाथ उठाये, बेरहमी से पीटा!…
महापौर अजय मिश्रा बाबा द्वारा जब से पद भार संभाला गया है उनके द्वारा लगातार वार्डो में भ्रमण कर वार्ड के लोगो से समस्याएं जान उनको प्राथमिकता में रखते हुए विकास कार्यो के अति आवश्यक कार्यो के टेंडर कराए हैं। वह लगातार जनता से संपर्क कर उनकी समस्याओं से रूबरू हो रहे हैं और उनके निराकरण के लिए विकास कार्य के टेंडर कराए जा रहे हंै।
READ ALSO-रीवा में 16613 को मुफ्त मिलेगी साइकिल, पहले इन जगहों पर बांटी जाएगी, देखिए आप भी तो नहीं शामिल…
बता दें कि महापौर अजय मिश्रा बाबा द्वारा इस दो माह के अपने कार्यकाल में विभिन्न वार्डो में 457.57 लाख रुपए की डब्ल्यूबीएम सड़क नाली निर्माण सहित, 481.78 लाख रुपए की आरसीसी सड़क एवं नाली निर्माण, 576.96 लाख रुपए की नाली एवं पुलि निर्माण विभिन्न वार्डो में, 243.24 लाख की डामरीकरण रोड़ निर्माण विभिन्न वार्डो में, 150.13 लाख रुपए बाउंड्रीबाल एवं पार्क निर्माण के लिए टेंडर, जनता की सुविधा के लिए 10.44 लाख रुपए से शुलभ कांपलेक्सों के मेंटीनेंस, स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत 9.38 लाख रुपए से शहर में नए डस्टबिन व पुराने की मरम्मत कार्य कराए जाने के लिए टेंडर, जोन क्रमांक 1 में जनता की बहु प्रतीक्षित मांग को पूरा करते हुए पोल फैक्ट्री के समीप 17.79 लाख रुपए के मुक्तिधाम निर्माण का टेंडर व जोन क्रमांक 1 में ही जनता की मांग के बाद स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत नया शुलभ कांपलेक्स निर्माण के लिए 7.68 लाख रुपए का टेंडर कराया गया है।
इस प्रकार से विभिन्न वार्डो में 120 टेंडर कराए गए हैं, जिसमें नगर निगम द्वारा 1954.97 लाख रुपए का टेंडर कराया गया है। महापौर अजय मिश्रा बाबा द्वारा सभी वार्डो को एक समान महत्व देते हुए निविदाएं कराई गई हैं। महापौर अजय मिश्रा बाबा ने कहा कि शहर के विकास का जनता से किया गया वादा पूरा किया जा रहा है, जनता की मांग के अनुसार ही अति आवश्यक कार्यो का टेंडर कराए गए हैं।
इसके साथ ही निगम की आय को बढ़ाने के लिए भी योजनाएं तैयार की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि शहर के विकास को पूरा करने व जनता की समस्याओं के निदान के लिए किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आने देंगे। जनता का पैसा है और जनता पर ही खर्च किया जाएगा। मूलभूत सुविधाएं जनता को मिलेंगी।
READ ALSO-फिर शर्मशार हुआ मऊगंज, पड़ोसी के घर गई किशोरी को जबरन खेत में ले गया युवक, बंधक बनाकर किया दुष्कर्म…
उन्होंने कहा कि जनता की मांग के अनुसार निर्माण कार्यो के स्टीमेट और भी तैयार किए जा रहे हैं जिनका जल्द ही टेंडर कर निर्माण पूरा कराया जाएगा, कहा कि पूर्व में जो निविदाएं हुईं थी उनमें से कई के टेंडर ओपन भी हो गए हैं, कुछ के निर्माण भी शुुरु करा दिए गए हैं। बताया गया की महापौर अजय मिश्रा बाबा द्वारा पक्ष विपक्ष सभी को सामान रखते हुए वार्डो में टेंडर कराये हैं और भूमिपूजन भी वार्ड के परसदो से कराये जाते हैं.
०००००००००००००