रीवा। स्वास्थ्य विभाग की जांच में शहर में स्थापित अग्रवाल नर्सिंग होम में लापरवाही पाई गई, जिसके बाद नर्सिंग होम का पंजीयन निरस्त कर दिया गया है। यह बड़ी कार्रवाई सीएमएचओ डॉ.बीएल मिश्रा द्वारा की गई है। बता दें कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई इस कार्रवाई के बाद हड़कंप मचा हुआ है। अन्य नर्सिंग होमों को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है। बता दें कि इसके पूर्व भी अग्रवाल नर्सिंग होम की कइ बड़ी मनमानियां सामने आई लेकिन कार्रवाई नहीं हुई लेकिन सीएमएचओ द्वारा यह बड़ी कार्रवाई की गई है।
क्या है मामला…
बता दें कि सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के कई निरीक्षण दल नर्सिंग होमो की जांच के लिए निकले थे, इसी क्रम में अग्रवाल नर्सिंग होम का निरीक्षण भी किया गया। जिसमें कई बड़ी लापरवाहियां मिली, आपरेशन थ्रियेटर में उपकरणों में जंग, बॉयोमेडिकल बेस्ट का निस्तारण ठीक से नहीं होना, चिकित्सकों की अनुपस्थिति, ड्यूटी रोस्टर का न होना, नवीन नर्सिंग होम एक्ट 2021 के तहत मानक न मिलना सहित आपरेशन थियेटर, बोयल एप्रेटस, ड्रिप स्टैंड व ओटी टेबल में भी जंग लगा हुआ था। आरएमओ का न मिलना, नर्सिंग होम का पंजीकरण प्रमाण पत्र चस्पा नहीं होना सहित अन्य कमियां मिली जिसके बाद पंजीयन निरस्त कर दिया गया है।
एक माह तक पुराने मरीज देख सकेंगे
बता दें कि पंजीयन निरस्त कर दिया गया है।नर्सिंग होम को बंद करने के लिए एक माह का समय सीएमएचओ ने दिया है। इस दौरान नए मरीज भर्ती नहीं होंगे, पुराने मरीज ही देखे जा सकेंगे। निरीक्षण टीम नायब तहसीलदार यतीश शुक्ला, डीएचओ डॉ.ज्ञानेश मिश्रा, डॉ.सुधाकर पांडेय, डॉ.अंकिता शर्मा, फार्मासिस्ट सोनू तिवारी शामिल रहे। अन्य टीम डीएचओ डॉ.एनएन मिश्रा सहित डॉ.अतुल तिवारी, एक अन्य महिला चिकित्सक व फार्मासिस्ट रवि दुबे शमिल रहे। बतादें कि क्रमानुसार सभी नर्सिंग होम व प्राइवेट अस्पतालों की जांच की जाएगी।
०००००००००००००