रीवा। रीवा प्रयागराज व हनुमना मार्ग में आये दिन सड़क हादसे ही रहे हैं। शनिवार की सुबह एक युवक की लाश मनगवां फ्लाईओवर में देखी गई है। सूत्रों की माने तो मनगवां में नेशनल हाईवे फ्लाईओवर के ऊपर अज्ञात वाहन ने एक व्यक्ति के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी।मौके में व्यक्ति की मौत हो गई। लाश इतनी बुरी तरह से वाहनों की चपेट में आई है कि यह तक समझ नही आ रहा कि मृतक व्यक्ति कौन है यहां तक की मेल है या फीमेल है अभी समझ में नहीं आता है बॉडी देखने से ऐसा लगता है इस पर देर रात में किसी ट्रक ने इस व्यक्ति पर गाड़ी चढी है सुबह देखा गया कि यहां पर लाश पड़ी हुई है लास की स्थिति यह है कि पहचान में नहीं आ रहा है कि आदमी है या की जानवर बॉडी देखने से ऐसा लग रहा है कि इस पर कई बार गाड़ियां चढ चुकी है बहुत ही भयंकर दृश्य लाश क्षत-विक्षत हो कर सड़क में अभी भी पड़ी है इस घटना की सूचना मनगवां पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंच जांच कर रही है।