सतना. मीडिया सूत्रों कि माने तो राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल के विगत सप्ताह वायरल हुए ऑडियो के बाद चर्चा में आए खाद्य सुरक्षा अधिकारी नीरज कुमार विश्वकर्मा का तबादला सतना से बालाघाट के लिए कर दिया गया है। सीएमएचओ ने नीरज को रिलीव भी कर दिया है। वायरल ऑडियो में मंत्री पटेल ने अमरपाटन, रामनगर क्षेत्र की दुकानों में जांच करने पर तबादला कराने की धमकी दी थी।
अब शासन के जारी तबादला आदेश में सतना से सिर्फ इनका नाम होने पर चर्चा का बाजार गर्म हो गया है।तबादला आदेश जारी होने के बाद गुरुवार को मंत्री पटेल का एक और ऑडियो वायरल हुआ है। इसमें वह अमरपाटन में पदस्थापना को लेकर खाद्य सुरक्षा अधिकारी से सरनेम के के बारे में पूछ रहे हैं। एक ने बताया तो दूसरे अधिकारी का भी पूरा नाम पूछा। अंत में खाद्य सुरक्षा अधिकारी खुद का पूरा नाम भी बताता है।
इस ऑडियो के वायरल होने के बाद कर्मचारी जगत में तमाम चर्चाएं शुरू हो गई हैं। हालांकि इसके पहले भी तबादलों को लेकर मंत्री के पत्र सामने आए थे, जिसको लेकर उन पर जातीय राजनीति के आक्षेप लगे थे। इस संबंध में मंत्री से बात करने की कोशिश की गई पर बात नहीं हो सकी।