नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश के बाँदा जिला में भाजपा नेत्री स्वेता सिंह की संदिग्ध हालात में हुई मौत मामले में एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इधर पुलिस ने फरार आरोपी पति को पकड़ लिया है और जेल भेज दिया गया है। इंटरनेट मीडिया पर कई तरह के वीडियो वायरल हो रहे हैं। ऐसी तस्वीरें भी वायरल की जा रही हैं, जो कुछ और ही इशारा करती हैं। इधर, घटना के बाद से फरार चल रहे आरोपित पति दीपक को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। मीडिया सूत्रों के मुताबिक दीपक पर आरोप है कि वह अपनी पत्नी श्वेता को आए दिन गाली गलौज और जलील करता था। इसके कई वीडियो भी वायरल हुए हैं और दीपक सिंह ने श्वेता सिंह को आत्महत्या करने के लिए मजबूर कर दिया था। श्वेता सिंह की संदिग्ध हालात में मौत और उसके बाद इंटरनेट मीडिया पर कई तरह के वीडियो वायरल हो रहे हैं। ऐसी तस्वीरें भी वायरल की जा रही हैं, जो कुछ और ही इशारा करती हैं। इधर, घटना के बाद से फरार चल रहे आरोपित पति दीपक को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। दीपक पर आरोप है कि वह अपनी पत्नी श्वेता को आए दिन गाली गलौज और जलील करता था। इसके कई वीडियो भी वायरल हुए हैं और दीपक सिंह ने श्वेता सिंह को आत्महत्या करने के लिए मजबूर कर दिया था।पति-पत्नी में रोज होते थे झगड़े श्वेता ने झगड़े के दौरान अपने पति को कहा कि मेरी बेटियां हैं इसलिए वो यहां नहीं आएगा. पत्नी की समस्या से बेफिक्र दीपक ने अपनी ऊंची आवाज में उसकी बात काटते हुए कहा कि तू यहां नहीं रहेगी श्वेता।अलग-अलग वीडियो में पत्नी श्वेता पति को राजेश सिंह को घर न लाने की लाने की गुहार कर रही हैं। यह भी बताया जा रहा है लड़के की चाहत में श्वेता को टॉर्चर किया जाता था, क्योंकि उनकी 2 बेटियां हैं हालांकि घटना के बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। आरोपी दीपक के माता-पिता और एक बड़े भाई पर भी मुकदमा दर्ज है। चार आरोपियों के खिलाफ श्वेता सिंह के परिवार जनों ने मुकदमा दर्ज कराया है। एक आरोपी दीपक सिंह की पुलिस गिरफ्तारी कर पाई है बाकी अभी 3 आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। श्वेता के ससुर रिटायर्ड आईपीएस राजबहादुर सिंह भी इस केस में आरोपी है।