ग्वालियर। प्रदेश के ग्वालियर जिले में शादी का झांसा देकर ठगी करने वाली एक बड़ी गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस की सूझबूझ के चलते इस गिरोह की असलियल सामने आई। हैरानी की बात यह है कि शादी की लालच में कई राज्यों के करीब 1400 लोगो के रिकार्ड अब तक ठगी के मिले हैं, जिसमें उम्रदराज रिटायर्ड टीआई भी शामिल हैं जो सेवानिवृत्त के बाद हसीन दुल्हन की चाह में फंस गए और खुद लूट का शिकार हो गए। टीआई यूपी के रहने वाले है जो उत्तर प्रदेश पुलिस में अपनी सेवा दे ऐसे कई अपराधियों को पकड़ चुके है लेकिन हसीन दुल्हन की ख्वाहिश ने उन्हें भी लूट का शिकार बना दिया।
क्या है मामला
ग्वालियर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मैट्रिमोनियल साइट्स और कॉल सेंटर के जरिए ठगी की जा रही है। जब पुलिस ने झापा मारा तो पुलिस के होश उड़ गए, यहां मिले सिम, मोबाईल और लैपटॉप में से पता चला कि गैंग उम्रदराज लोगो को हसीन लड़कियों की फोटो दिखकर उन्हें शादी का झांसा देके 5 हजार से 11 हजार रुपए तक जमा कराती थी, रुपए मिलने के बाद नंबर को ब्लैक लिस्ट कर दिया जाता था। यहां 15 से 19 साल की लड़कियों को कॉलिंग के लिए रखा गया था। एक फर्जी वेवसाइट भी बनाई गई थी जिसके जरिए डिटेल्स ऐसे लोगो की ली जाती थी। इस प्रकार से धोखाधड़ी कर करीब 1400 लोगो को 11 राज्यों में शिकार बनाया गया है।
फोटो चुरा करते थे शो
जानकारी के मुताबिक ठगी करने वाला गिरोह शोसल मीडिया से खूबसूरत लड़कियों की फोटो चुराता था और ग्राहकों को शो करता था। जिसे देख ग्राहक उनके झांसे में आ जाते थे। तीन कॉल सेंटरों में छापा मार पुलिस ने अंजलि बैस, नीलू गर्ग, अंजना डोंगरे, अतुल पाल, कोमल पखारिया और जयदीप कुमार को पकड़ा है, जिनके पास से लैपटॉप, रजिस्टर, 25 मोबाईल, 40 सिमकार्ड व तीन कंम्प्यूटर बरामद किए है। रजिस्टर से ही लूट का शिकार हुए उम्रदराज लोगो की पोल खुली।
००००००००००००